Mahindra Thar: जल्द मार्केट में आएगा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें क्या होंगे फीचर्स और प्राइस

जल्द मार्केट में आएगा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें क्या होंगे फीचर्स और प्राइस
X
Mahindra Thar: महिंद्रा ने कुछ समय पहले लॉन्च हुए मॉडल्स की शानदार बिक्री दर्ज की है। यही कारण है कि कंपनी आगामी वर्षों में अलग-अलग सेगमेंट्स में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Mahindra Thar: महिंद्रा की थार एसयूवी भारत की सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोडर में से एक है और बिक्री के मामले में यह मारुति जिम्नी से काफी आगे है। फिलहाल यह कार इंजन वाले (ICE) वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। बायर्स इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कंपनी ने पुष्टि भी कर दी है कि थार का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बाजार में आएगा।

महिंद्रा की प्रभावशाली बिक्री

कुछ महीने पहले लॉन्च हुए मॉडल्स की शानदार सेल्स के कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले वर्षों में अलग-अलग सेगमेंट्स में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से कई मॉडल पहले ही कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किए जा चुके हैं, लेकिन कंपनी अभी भी अपने इलेक्ट्रिक और पारंपरिक ICE वाहनों के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। हर स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा अपने भविष्य के विजन या नए वाहनों को पेश करने की परंपरा निभाता आ रहा है और इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।

नए प्रोडक्शन मॉडल की स्पाई इमेज

इसी बीच, इंटरनेट पर एक नए प्रोटोटाइप की स्पाई इमेज सामने आई है, जो नियर प्रोडक्शन मॉडल का संकेत देती है। इस टेस्ट म्यूल में सीधा फ्रंट फेसिया, स्कॉर्पियो जैसी वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स और बॉक्सी बॉडीवर्क दिख रहे हैं, जो महिंद्रा की सिग्नेचर डिज़ाइन फिलॉसफी से मेल खाते हैं। इसे दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शित थार.ई कॉन्सेप्ट से जोड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

थार का इलेक्ट्रिक वर्जन

स्पेयर व्हील के साथ फ्लैट टेलगेट स्ट्रक्चर, ऊंचे पिलर्स और रूफलाइन इस प्रोटोटाइप को थार के इलेक्ट्रिक संस्करण से जोड़ने वाले मुख्य फीचर्स हैं। हालांकि, यह अगली पीढ़ी की बोलेरो नियो भी हो सकती है, क्योंकि स्टाइलिंग में इसमें सामंजस्यपूर्ण बदलाव देखे जा रहे हैं। स्पाई इमेज में स्वूपिंग बोनट, ग्रिल स्लैट्स के बीच ट्विन पीक्स लोगो, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प्स, बम्पर पर चौड़ा एयर इंटेक, आयताकार टेल लैंप्स और ऊंचा राइडिंग स्टांस स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।

थार का यह प्रोटोटाइप 5 डोर वाला है और थार रॉक्स की तुलना में स्टाइलिंग में बड़ा बदलाव दर्शाता है, जो थार.ई कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story