Mahindra Scorpio N: कंपनी ने इस SUV का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, बस इतनी रखी कीमत

कंपनी ने इस SUV का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, बस इतनी रखी कीमत
X
महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो की सबसे पॉपुलर स्कॉर्पियो SUV का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वैरिएंट को Z4 AT नाम दिया है। ये इस SUV का अफॉर्डेबल वैरिएंट है।

Mahindra Scorpio N Z4 AT Launch: महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो की सबसे पॉपुलर स्कॉर्पियो SUV का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वैरिएंट को Z4 AT नाम दिया है। ये इस SUV का अफॉर्डेबल वैरिएंट है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.39 लाख से शुरू है। कंपनी ने इसे सिर्फ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। चलिए इस वैरिएंट के बारे में डिटेल से जानते हैं।

पुराने मॉडल से बहुत सस्ता

स्कॉर्पियो एन के इस नए ऑटोमैटिक Z4 ट्रिम को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 17.39 लाख रुपए और डीजल की एक्स-शोरूम कीमत 17.86 लाख रुपए है। इससे पहले, स्कॉर्पियो N का ऑटोमैटिक रेंज Z8 सिलेक्ट से शुरू होती थी। जिसके पेट्रोल ट्रिम की कीमत 19.06 लाख रुपए। जबकि, Z6 डीजल की कीमत 18.91 लाख रुपए से शुरू होती थी। अब नए Z4 AT पेट्रोल को 1.67 लाख रुपए और डीजल को 1.05 लाख रुपए कम में खरीद सकते हैं।

इंजन में नहीं किया बदलाव

अब बात करें स्कॉर्पियो N Z4 ट्रिम के इंजन की तो इसें किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसका mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 203 hp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

स्कॉर्पियो N Z4 AT के फीचर्स

Z4 ट्रिम में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) स्टैंडर्ड है, लेकिन डीजल में ऑप्शन Z4 (E) ट्रिम के साथ 4WD सिस्टम दिया गया है। इसे सिर्फ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लाया गया है। इसमें जो 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच व्हील्स, रियर स्पॉइलर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story