Mahindra: स्कॉर्पियो-एन का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, जानें बुकिंग और डिलीवरी का क्या है स्टेटस?

स्कॉर्पियो-एन का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, जानें बुकिंग और डिलीवरी का क्या है स्टेटस?
X
Mahindra: नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z4 AT वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है, जो एक बजट-फ्रेंडली, फीचर-पैक्ड और भरोसेमंद ऑटोमैटिक SUV खरीदना चाहते हैं।

Mahindra: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV Scorpio-N का एक नया और ज्यादा किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। अब यह SUV Z4 ट्रिम में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इस नए वेरिएंट की कीमत पेट्रोल मॉडल के लिए लगभग ₹17.50 लाख और डीजल मॉडल के लिए करीब ₹18 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) रखी गई है।

पहले से ज्यादा किफायती ऑटोमैटिक ऑप्शन

अब तक Scorpio-N का ऑटोमैटिक वर्जन Z6 (डीजल) और Z8 Select (पेट्रोल) ट्रिम से शुरू होता था, जिनकी कीमतें ₹19 लाख के करीब थीं। ऐसे में नया Z4 AT वेरिएंट पुराने मॉडल्स की तुलना में पेट्रोल में लगभग ₹1.5 लाख और डीजल में ₹1 लाख सस्ता है।

बुकिंग और डिलीवरी

इस वेरिएंट की बुकिंग देशभर में मौजूद महिंद्रा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है और कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है। Z4 ऑटोमैटिक वेरिएंट खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो सीमित बजट में एक ऑटोमैटिक SUV खरीदना चाहते हैं, लेकिन फीचर्स और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते।

इंजन और परफॉर्मेंस

Mahindra Scorpio-N दो इंजन विकल्पों में आती है।

2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन: मैनुअल ट्रांसमिशन में 203 hp और 370 Nm टॉर्क देता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टॉर्क बढ़कर 380 Nm हो जाता है।

2.2L mHawk डीजल इंजन: 132 hp और 300 Nm टॉर्क के साथ आता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

Z4 वेरिएंट स्टैंडर्ड रूप से रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आता है। लेकिन Z4 (E) डीजल ट्रिम में फोर-व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प भी मिलता है, जो सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इस 4WD वर्जन की पावर 175 hp और 370 Nm तक पहुंच जाती है।

फीचर्स: कीमत के हिसाब से भरपूर

  • Z4 वेरिएंट को किफायती होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी बनाया गया है, जिसमें कई प्रैक्टिकल और जरूरी फीचर्स शामिल हैं। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान इंफोटेनमेंट सिस्टम को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए रियर AC वेंट्स की सुविधा भी दी गई है।
  • एक्सटीरियर में हैलोजन हेडलाइट्स के साथ LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच व्हील्स, रियर स्पॉइलर और पावर विंडोज जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इंटीरियर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो वायर्ड Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो इसे एक सिंपल लेकिन आरामदायक केबिन फील देती है।

Scorpio-N Z4 सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मोर्चे पर भी Mahindra Scorpio-N Z4 वेरिएंट में अहम फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) दिया गया है। साथ ही, ऊंचाई वाले या ढलान वाले रास्तों पर ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इसमें हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं, जबकि सभी यात्रियों के लिए तीन पॉइंट सीट बेल्ट्स की सुविधा भी मौजूद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story