Mahindra Scorpio N ADAS: अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई ये SUV, कंपनी ने नए फीचर्स के साथ कई वैरिएंट जोड़े

अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई ये SUV, कंपनी ने नए फीचर्स के साथ कई वैरिएंट जोड़े
X
महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो N का नया ADAS वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च किया है।

Mahindra Scorpio N ADAS Variant Launch: महिंद्रा ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो N का नया ADAS वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपए है। इसके साथ ही, ऑटोमेकर ने ज्यादा फीचर्स के साथ एक नया Z8T वैरिएंट भी जोड़ा है, जो Z8L वैरिएंट से नीचे होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपए है। चलिए फटाफट इसके वैरिएंट की कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N ADAS की वैरिएंट वाइज कीमतें

>> ZST पेट्रोल MT वैरिएंट की कीमत 20.29 लाख, पेट्रोल AT वैरिएंट की कीमत 21.71 लाख, डीजल 2WD MT वैरिएंट की कीमत 20.69 लाख, डीजल 2WD AT वैरिएंट की कीमत 22.18 लाख, डीजल 4WD MT वैरिएंट की कीमत 22.80 लाख और डीजल 4WD AT वैरिएंट की कीमत 24.36 लाख रुपए है।

>> ZSL (ADAS) 7-सीटर पेट्रोल MT वैरिएंट की कीमत 21.35 लाख, पेट्रोल AT वैरिएंट की कीमत 22.77 लाख, डीजल 2WD MT वैरिएंट की कीमत 21.75 लाख, डीजल 2WD AT वैरिएंट की कीमत 23.24 लाख, डीजल 4WD MT वैरिएंट की कीमत 23.86 लाख और डीजल 4WD AT वैरिएंट की कीमत 25.42 लाख रुपए है।

>> ZSL (ADAS) 6-सीटर पेट्रोल MT वैरिएंट की कीमत 21.60 लाख, पेट्रोल AT वैरिएंट की कीमत 22.96 लाख, डीजल 2WD MT वैरिएंट की कीमत 22.12 लाख, डीजल 2WD AT वैरिएंट की कीमत 23.48 लाख रुपए है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N ADAS के फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z8L को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 7 और 6 सीटों वाले लेआउट में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ADAS-स्पेक स्कॉर्पियो N को 2WD और 4WD के रूप में भी सिलेक्ट कर पाएंगे। टेक्नोलॉजी की बात करें तो, स्कॉर्पियो N में लेवल 2 ADAS सूट है, जिसमें 10 फीचर्स शामिल हैं। इसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, स्टॉप एंड गो के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और बेहतर ड्राइविंग सुविधा और सुरक्षा के लिए हाई बीम असिस्ट शामिल हैं। नए वैरिएंट में 18-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story