Mahindra Bolero: बोलेरो और नियो के बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, एक्सेसरीज की मदद से बढ़ जाएंगे फीचर्स

बोलेरो और नियो के बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, एक्सेसरीज की मदद से बढ़ जाएंगे फीचर्स
X
महिंद्रा ने अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट कर दिया है। दरअसल, बोलेरो और बोलेरो नियो अब डीलर-लेवल एक्सेसरीज पैक के साथ उपलब्ध हैं।

Mahindra Bolero, Bolero Neo Bold Edition: महिंद्रा ने अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट कर दिया है। दरअसल, बोलेरो और बोलेरो नियो अब डीलर-लेवल एक्सेसरीज पैक के साथ उपलब्ध हैं, जिसे बोल्ड एडिशन का नाम दिया गया है। इसकी कीमत SUV के आधार पर 40,000 रुपए तक है। बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव हैं, लेकिन कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। खास बात ये है कि कंपनी इन दोनों SUVs को बिना शोर-शराबे के लॉन्च कर दिया।

महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन के फीचर्स

>> बोलेरो के बोल्ड एडिशन में हेडलाइट्स के ऊपर डार्क क्रोम फिनिश, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और रियर फेंडर के ऊपर 'वेंटिलेटर' के साथ-साथ बाहर की तरफ ब्लैक-आउट फॉग लाइट सराउंड और फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें एडिशन के नाम वाला बैज भी शामिल है। इंटीरियर में नई सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री है जो बेज हाइलाइट्स के साथ काले रंग में फिनिश की गई है। साथ ही, नए डोर सिल प्लेट और मैट भी हैं।

>> बोल्ड एडिशन पैक बोलेरो के सभी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, इसलिए इसमें 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन और चुने गए वैरिएंट पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ फीचर्स और सेफ्टी किट की एक ही लिस्ट है। महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन की कीमतों की बात करें तो B4 की कीमत 10.02 लाख रुपए, B6 की कीमत 10.21 लाख रुपए और B6 OPT की कीमत 11.14 लाख रुपए है। जबकि एक्सेसरी पैक की कीमत 20,500 रुपए है।

महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन के फीचर्स

>> बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में हेडलाइट्स के ऊपर, नोज और डोर हैंडल पर डार्क क्रोम एलिमेंट्स के साथ-साथ ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, फ्रंट फॉग लाइट सराउंड्स, व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग भी है। इसके केबिन में नई ब्लैक सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री और नेक कुशन के साथ-साथ नए मैट भी हैं, लेकिन बोल्ड एडिशन और स्टैंडर्ड बोलेरो नियो के बीच सबसे बड़ा अंतर रियर कैमरा का जोड़ा जाना है।

>> फीचर्स और सेफ्टी किट रेंज-टॉपिंग N10 और N10 (O) वैरिएंट जैसे ही हैं, जैसे कि 100hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन की कीमतों की बात करें तो इसके N10 की एक्स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपए और N10 (O) की कीमत 12.58 लाख रुपए है। इसमें एक्सेसरीज पैक की कीमत 40,000 रुपए है।

बोलेरो की बिक्री में गिरावट आई

बोलेरो ट्विन्स की सेल्स में पिछले 2 महीने में गिरावट दर्ज की गई है। मार्च 2025 में 8,031 यूनिट्स (मार्च 2024 में 10,347 से 22.38% कम) और अप्रैल 2025 में 8,360 यूनिट्स (अप्रैल 2024 की 9,537 यूनिट्स से 12% कम) बेची गईं। ऐसा लगता है कि महिंद्रा को उम्मीद है कि बोल्ड एडिशन से बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बिक्री में आ रही गिरावट कम हो सकती है।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story