EV Charging Hub: देश का सबसे हाई-टेक चार्जिंग स्टेशन, देखते ही देखते फुल चार्ज कर देगा कोई भी EV

देश का सबसे हाई-टेक चार्जिंग स्टेशन, देखते ही देखते फुल चार्ज कर देगा कोई भी EV
X
EV Charging Hub: इलेक्ट्रिुक व्हीकल्स के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में हाई-टेक चार्जिंग हब चालू हो गया है, इसे देश के सबसे आधुनिक EV इन्फ्रास्ट्रक्चर में से एक माना जा रहा है।

EV Charging Hub: बेंगलुरु में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग हब शुरू हो चुका है। इसे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यह हाई-टेक चार्जिंग हब कर्नाटक के बेंगलुरु, चिक्कनाहल्ली और बंदीकोडगेहल्ली इलाके में स्थित है और देश के सबसे आधुनिक EV इन्फ्रास्ट्रक्चर में से एक माना जा रहा है। चार्जिंग हब में कुल 210 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स मौजूद हैं, जिनमें 80 DC फास्ट चार्जर और 50 AC चार्जर शामिल हैं।

कुल मिलाकर यहां 160 DC आउटलेट्स और 50 AC आउटलेट्स उपलब्ध हैं। यह किसी एक स्थान पर देश की सबसे बड़ी चार्जिंग क्षमता प्रदान करता है, जिसकी कुल पावर 4 मेगावाट से अधिक है, जिससे यह भारत का सबसे ताकतवर EV चार्जिंग केंद्र बन गया है।

24x7 चार्जिंग फैसिलिटी

यह चार्जिंग स्टेशन 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन मालिक कभी भी यहां चार्जिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खासतौर पर फ्लीट व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों को ध्यान में रखकर चार्जिंग पॉइंट्स डिजाइन किए गए हैं। एक सामान्य इलेक्ट्रिक वाहन को इस हब में लगभग 35 से 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, हालांकि चार्जिंग का समय वाहन की बैटरी क्षमता पर निर्भर करेगा।

बेहतर सुविधाओं से लैस

चार्जिंग के दौरान बेहतर अनुभव के लिए यहां स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी, आराम करने के लिए वेटिंग एरिया और बड़े वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ की समस्या नहीं होगी।

EV इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा नया आयाम

भारत में EV चार्जिंग नेटवर्क की सीमितता ही इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता के सामने सबसे बड़ी बाधा रही है। यह नया हब इस कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में देश के अन्य हिस्सों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में कार्य कर सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story