KTM Bike: अब तीन नए कलर ऑप्शन में मिलेगी पॉपूलर स्पोर्ट्स बाइक, जानें फीचर्स में क्यों है खास?

KTM Bike: केटीएम इंडिया ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक RC 200 में नया मेटैलिक ग्रे कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। अब यह बाइक ब्लैक, ब्लू और मेटैलिक ग्रे तीन रंगों में उपलब्ध होगी, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये रखी गई है। इस नए रंग के अलावा बाइक के मैकेनिकल या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
KTM RC 200: इंजन पावर
RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 10,000 rpm पर 24.65 bhp पावर और 8,000 rpm पर 19.2 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो राइड को स्मूद और कंट्रोल में बनाए रखता है।
फीचर्स
इस बाइक में फुल LED लाइटिंग दी गई है, जिसमें हेडलैंप से लेकर टेललाइट तक सभी लाइट्स LED हैं। साथ ही, LCD डिस्प्ले स्पीड, गियर पोजीशन और ट्रिप मीटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है।
चेसिस और सस्पेंशन
- केटीएम आरसी 200 में स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम है, जो हल्का और मजबूत है। फ्रंट में WP APEX का 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर में एडजस्टेबल WP APEX मोनोशॉक (10-स्टेप तक) लगा है, जो बेहतर बैलेंस और कंट्रोल देता है।
- ब्रेकिंग सिस्टम: फ्रंट में 320 mm डिस्क ब्रेक के साथ रेडियली माउंटेड कैलिपर और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक के साथ फ्लोटिंग कैलिपर दिया गया है। सेफ्टी के लिए ड्यूल-चैनल ABS उपलब्ध है। खास बात यह है कि बाइक में सुपरमोटो मोड भी है, जिससे रियर व्हील के ABS को बंद किया जा सकता है—यह फीचर स्टंट या ट्रैक राइड के लिए बेहद उपयोगी है।
हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
RC 200 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो लंबी दूरी तय करने में मदद करता है। सीट हाइट 835mm है, जो मिड हाइट राइडर्स के लिए आरामदायक है। इसका कर्ब वजन 160 किलो है, जो बाइक को फुर्तीला और आसान हैंडलिंग वाला बनाता है।
(मंजू कुमारी)