Kia SUV Sales: मई में बेस्ट सेलर रही किआ सोनेट, जानें कैसी रही बाकी एसयूवी की बिक्री

मई में बेस्ट सेलर रही किआ सोनेट, जानें कैसी रही बाकी एसयूवी की बिक्री
X
Kia SUV Sales: किआ मोटर के लिए मई महीना मिला-जुला रहा। जहां Sonet और Syros ने बिक्री के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं Seltos और Carens को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Kia SUV Sales: किआ इंडिया ने मई 2025 में घरेलू बाजार में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पकड़ मजबूत की है। कंपनी की लोकप्रिय SUV Kia Sonet और नई लॉन्च हुई Kia Syros को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। आइए, मॉडल-वार बिक्री के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

1. Kia Sonet – टॉप सेलिंग SUV

Kia Sonet एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। मई 2025 में इसकी 8,054 यूनिट्स बिकीं, जो मई 2024 की 7,433 यूनिट्स से 8% ज्यादा है। ₹8 लाख की शुरुआती कीमत वाली Sonet में तीन पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, और यह 22.30 KMPL तक का माइलेज देती है। साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग्स, 360° कैमरा और ADAS जैसी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

2. Kia Seltos – बिक्री में हल्की गिरावट

मई 2025 में Kia Seltos की 6,082 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 6,736 यूनिट्स था। इस तरह इसकी बिक्री में 10% की कमी दर्ज की गई।

3. Kia Carens – तीसरे पायदान पर

Kia की प्रीमियम MPV Carens को इस महीने 4,524 ग्राहक मिले, जो पिछले साल मई के 5,316 यूनिट्स से 15% कम हैं।

4. Kia Syros – नई SUV की धमाकेदार एंट्री

नई लॉन्च हुई Kia Syros को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। मई 2025 में इस SUV की 3,611 यूनिट्स बिकीं। इसे बाजार में उतरे अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआत मजबूत रही है।

5. Kia Carnival, EV6 और EV9 – लिमिटेड डिमांड

प्रीमियम MPV Kia Carnival की केवल 44 यूनिट्स बिकीं। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में EV6 और EV9 की कोई बिक्री नहीं हुई, जो इस सेगमेंट में धीमी मांग को दर्शाता है।

कुल बिक्री प्रदर्शन

Kia India ने मई 2025 में कुल 22,315 यूनिट्स बेचीं, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 19,500 यूनिट्स था। इस प्रकार कंपनी की बिक्री में 14% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है।

Kia के लिए मई 2025 मिला-जुला रहा। जहां Sonet और Syros ने बिक्री के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं Seltos और Carens को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद कंपनी ने कुल बिक्री में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की, जो एक सकारात्मक संकेत है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story