Kia MPV: लॉन्च के बाद किआ ने जारी की कैरेंस क्लाविस की कीमतें, मात्र 25 हजार में करें बुक

Kia MPV: किआ मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी का प्रीमियम वर्जन किआ कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹11.50 लाख से ₹21.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। यह गाड़ी अब स्टैंडर्ड कैरेंस के साथ बेची जाएगी, लेकिन "Clavis" नाम इसके ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और लुक्स को दर्शाता है। किआ ने कैरेंस क्लाविस कार की बुकिंग 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर शुरू कर दी है।
Kia Carens Clavis की बड़ी विशेषताएं
1) नई डिजाइन: एलईडी ट्रिपल पॉड हेडलाइट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, और एलईडी लाइट बार के साथ नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल।
2) इंटीरियर: पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, ब्लू-बेज थीम डैशबोर्ड और ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन।
3) सेफ्टी: लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, TPMS और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं।
4) टेक्नोलॉजी: टच-सेंसिटिव स्विचेबल पैनल जो म्यूजिक और एसी दोनों कंट्रोल करता है।
इंजन और माइलेज
किआ कैरेंस क्लाविस में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं:
1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल: 115hp, माइलेज 15.34 kpl
1.5L टर्बो पेट्रोल: 160hp, माइलेज 16.66 kpl (DCT)
1.5L डीजल: 116hp, माइलेज 19.54 kpl (6MT)
इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT, iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
सेगमेंट में किनसे है मुकाबला
किआ कैरेंस क्लाविस अब Toyota Rumion, Maruti Ertiga, XL6 और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी। हालांकि इसमें CNG विकल्प नहीं है, जो कुछ प्रतिद्वंद्वियों में मौजूद है।
(मंजू कुमारी)