JLR New Showroom: जेएलआर ने इस शहर में खोला नया शोरूम, रेंज रोवर-डीफेंडर-डिस्कवरी मॉडल्स होंगे उपलब्ध

jlr showroom raipur range rover defender discovery
X

defender

JLR India ने रायपुर में नया लग्जरी शोरूम खोला है। यहां रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी मॉडल्स के साथ सर्टिफाइड सेकंड-हैंड कारें भी मिलेंगी। यह शोरूम सेल्स, सर्विस और पार्ट्स की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करेगा।

Jaguar Land Rover New Showroom: लग्जरी कार ब्राण्ड JLR (Jaguar Land Rover) इंडिया ने रायपुर में अपना नया रिटेल शोरूम ओपन किया है। यह शो रूम एनएच-6, रिंग रोड नंबर 8, सरोना पर स्थित है। इस शोरूम में सेल्स, सर्विस और पार्ट्स की पूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

रेंज रोवर समेत अन्य मॉडल्स होंगे उपलब्ध

नए शोरूम में JLR के प्रमुख ब्राण्ड्स- Range Rover, Defender और Discovery के लेटेस्ट मॉडल्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यहां सर्टिफाइड सेकंड-हैंड व्हीकल्स, एक्सेसरीज और ब्राण्डेड मर्चेंडाइज का भी कलेक्शन मिलेगा।

सर्विस और मेंटेनेंस की सुविधाएं

इस रिटेल यूनिट में एक आधुनिक सर्विस वर्कशॉप भी है, जहां प्रशिक्षित टेक्निशियन्स और प्रोफेशनल्स ग्राहकों को उच्चतम स्तर की सेवाएं प्रदान करेंगे।

JLR की भारत में विस्तार

वर्तमान में JLR इंडिया का वितरण नेटवर्क 22 शहरों में 27 आउटलेट्स के साथ सक्रिय है और कंपनी आने वाले समय में और विस्तार की योजना पर काम कर रही है।रायपुर में JLR का यह नया शोरूम कार प्रेमियों को न केवल नई लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय आफ्टर-सेल्स सर्विस और मेंटेनेंस सुविधाएं भी प्रदान करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story