JLR SUV: जगुआर ने लॉन्च की रेंज रोवर SV मसारा एडिशन, लग्जरी और परफॉर्मेंस का अनोखा संगम

जगुआर ने लॉन्च की रेंज रोवर SV मसारा एडिशन, लग्जरी और परफॉर्मेंस का अनोखा संगम
X
JLR SUV: रेंज रोवर के नए मसारा एडिशन में सिल्वर क्रोम और गर्म कॉरिंथियन ब्रॉन्ज़ एक्सेंट्स SUV को बेहद रॉयल लुक देता है। इसका ‘मसारा’ नाम संस्कृत शब्द से लिया गया है।

JLR SUV: जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी अल्ट्रा-लक्ज़री SUV Range Rover SV Masarra Edition लॉन्च कर दी है। इस एक्सक्लूसिव एडिशन की सिर्फ 12 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। ‘मसारा’ नाम संस्कृत शब्द से लिया गया है, जो भारतीय संस्कृति और हिमालय की प्रेरणा को दर्शाता है। इसका डिज़ाइन दुर्लभ नीले नीलम पत्थरों से प्रेरित है।

एक्सटीरियर हाइलाइट्स

मसारा एडिशन को खास डीप सैटिन ब्लू कलर में पेश किया गया है, जो केवल इसी वर्ज़न के लिए है। इसके साथ सिल्वर क्रोम और गर्म कॉरिंथियन ब्रॉन्ज़ एक्सेंट्स SUV को बेहद रॉयल लुक देते हैं। बोनट, रूफ और टेलगेट पर ब्रॉन्ज़ रंग की Range Rover बैजिंग, 23-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और ब्लैक ब्रेक कैलीपर्स इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं।

रॉयल इंटीरियर

  • मसारा एडिशन के इंटीरियर में दो-टोन थीम दी गई है— आगे की सीटों पर लिबर्टी ब्लू और पीछे पर्लीनो लेदर का इस्तेमाल हुआ है। व्हाइट सिरेमिक, नोबल क्रोम और लाइट क्रीम ऐश वुड ट्रिम्स इसे एक आर्टपीस जैसा अनुभव देते हैं।
  • इस SUV में चार सीटों वाला SV Signature Suite है, जिसमें रीक्लाइनिंग रियर सीट्स, पावर्ड क्लब टेबल, रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट और SV-ब्रांडेड ग्लासवेयर शामिल हैं। साथ ही कस्टम कुशन्स, एम्ब्रॉयडरी और ‘मसारा’ बैजिंग इस खास एडिशन की पहचान बनाते हैं।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

इस लग्ज़री SUV में 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Meridian साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और पावर्ड टेलगेट, सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, ADAS, ESC और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Range Rover SV Masarra में दिया गया है एक दमदार 4.4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 615 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और सभी चार पहियों को पावर देता है, जिससे हर सड़क पर इसका राज कायम रहता है।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story