Jeep New Cherokee: इस साल के खत्म होन से पहले आ जाएगा इस SUV का नया मॉडल, पुराने पर आया तगड़ा डिस्काउंट

Jeep confirms late 2025 debut for all new Cherokee: जीप इंडिया इस महीने अपनी जिस SUV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है वो ग्रैंड चेरोकी है। दरअसल, कंपनी इस SUV पर 3 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने साफ किया है कि वो 2025 के आखिर में नई चेरोकी लॉन्च करेगी। ऐसे में कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को फटाफट खाली करना चाहती है। कमाल की बात ये है कि कंपनी इस पर 12 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट भी दे चुकी है। जीप ने पुष्टि की है कि नई चेरोकी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। केवल ICE और ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
इसकी नई तस्वीर से पता चलता है कि नई चेरोकी में जीप की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज देखने को मिलेगी, जो वैगनर एस और नई कम्पास में भी देखी गई है। चेरोकी में ट्रेडमार्क 7-स्लॉट ग्रिल बरकरार है और कुल मिलाकर इसका स्टांस दमदार है। सिग्नेचर LED डिटेलिंग और चंकी एलॉय व्हील्स के साथ नई हेडलाइट्स हैं। बोनट भी अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में ज्यादा auसपाट लगता है। तस्वीर में पीछे का हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन नई कम्पास जैसी स्टाइलिंग की उम्मीद की जा सकती है। नई चेरोकी को स्टेलेंटिस के नए STLA बड़े प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
जीप के CEO बॉब ब्रोडरडॉर्फ ने कहा कि बिल्कुल नई जीप चेरोकी ग्राहकों को पहले से कहीं ज्यादा प्रोडक्टिव, इनोवेशन, चॉइस और स्टैंडर्ड कंटेंट देने के हमारे प्रयासों का मुख्य आकर्षण है। जीप चेरोकी प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण का दावा करेगी जो सबसे बड़े व्हीकल सेगमेंट के मूल में है और जीप कम्पास और जीप ग्रैंड चेरोकी के बीच बिल्कुल सही बैठती है, जो हमारे विजयी मुख्यधारा लाइनअप को मजबूत करती है।
मौजूदा जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स
इसके फ्रंट में Jeep का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और 'Jeep' लोगो देखने को मिलता है। स्क्वॉयर-ऑफ व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच और मेटॉलिक ओलॉय व्हील्स ग्रैंड चेरोकी को एक स्ट्रॉन्ग अपील देते हैं। रियर की तरफ इसमें स्लिम LED टेल लाइट्स और क्रोम सराउंड के साथ एक रियर विंडशील्ड है। इस SUV में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑफरोडिंग के लिए ये भारतीय बाजार में मौजूद दूसरी सभी SUV पर भारी पड़ती है। इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है। जीप ग्रैंड चेरोकी सिगंल वैरिएंट और 4 कलर्स में उपलब्ध है।
मौजूदा जीप ग्रैंड चेरोकी का इंटीरियर
इसमें 10.25 इंच के फ्रंट को-पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी पेश करती है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.0 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। पहली रो में बैठने वालों के लिए इसमें 10-इंच का 4 डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1,076-लीटर का बूट स्पेस दिया है। ग्रैंड चेरोकी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, सराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेशन के साथ लेदर सीटें, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेरेन रिस्पॉन्स मोड और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हिल स्टार्ट असिस्ट, रेन ब्रेक सपोर्ट, हेडअप डिस्प्ले, सराउंड व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
(मंजू कुमारी)