Jaguar EV: जगुआर टाइप 00 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट जून 2025 में भारत में होगी पेश, जानें क्या है खास?

Jaguar EV: पिछले साल के आखिर में मियामी में वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद से जगुआर टाइप 00 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Jaguar Type 00 EV Concept) लगातार चर्चा में है। इसके बाद इस कार ने यूरोप में भी दस्तक दी, जहां इसे पेरिस में प्रदर्शित किया गया। अब ब्रिटिश कार निर्माता ने पुष्टि की है कि यह इलेक्ट्रिक GT कॉन्सेप्ट भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश की जाएगी। फिलहाल टाइप 00 मोनाको में प्रदर्शित हो रही है, जिसके बाद यह म्यूनिख, टोक्यो और मुंबई की ओर रुख करेगी। भारत में इस कार को 14 जून 2025 को मुंबई में प्रदर्शित किया जाएगा।
टाइप 00 कॉन्सेप्ट के डिजाइन की खासियतें
जगुआर टाइप 00 कॉन्सेप्ट का डिजाइन अब तक की किसी भी जगुआर कार से बिल्कुल अलग और नया नजर आता है। इसके सामने की तरफ बंपर के निचले हिस्से में पतली हेडलाइट्स दी गई हैं, जो इसे एक मॉडर्न और शार्प लुक देती हैं। कार का सीधा और बॉक्सी डिजाइन एक बिल्कुल नई और यूनिक ग्रिल के साथ पेश किया गया है, जो इसे अन्य मॉडलों से अलग पहचान देता है। लंबा बोनट, ढलान वाली छत और पीछे की ओर खिसका हुआ कैबिन इसे एक क्लासिक ग्रैंड टूरर जैसी प्रोफाइल प्रदान करता है, जिससे इसकी मौजूदगी बेहद दमदार और प्रीमियम लगती है।
इंटीरियर की खास बातें
केबिन के अंदर सबसे बड़ा आकर्षण दो फोल्ड-अवे डिस्प्ले हैं, जो टेक्नोलॉजी और लग्जरी का बेहतरीन मेल दिखाते हैं।
लॉन्च और परफॉर्मेंस
टाइप 00 का प्रोडक्शन वेरिएंट 2025 के आखिर तक वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 770 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी।
ग्राहकों की दिलचस्पी
जगुआर लैंड रोवर ने खुलासा किया है कि उसे टाइप 00 के लिए अब तक 32,000 से ज्यादा अभिरुचि पत्र (Expressions of Interest) प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा, कंपनी के दूसरे बहुप्रतीक्षित मॉडल, रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की बुकिंग 61,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है।
जगुआर टाइप 00 एक बिल्कुल नया और बोल्ड डिज़ाइन वाला इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट है, जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है। भारतीय बाजार में इसकी प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साह है, खासकर जो ग्राहक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रीमियम विकल्प तलाश रहे हैं।
(मंजू कुमारी)