Auto Sales May 2025: किआ और टीवीएस जबरदस्त बिक्री, कैरेन्स क्लैविस और 2-व्हीलर की बढ़ी मांग

किआ और टीवीएस जबरदस्त बिक्री, कैरेन्स क्लैविस और 2-व्हीलर की बढ़ी मांग
X
Auto Sales May 2025: किआ इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5वें महीने बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने मई में घरेलू बाजार में कुल 22,315 यूनिट्स सेल की।

Auto Sales May 2025: किआ इंडिया ने मई 2025 में घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22,315 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.43% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। मई 2024 में कंपनी ने 19,500 यूनिट्स बेची थीं। यह किआ इंडिया के लिए लगातार 5वां महीना रहा, जब उसकी बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई।

कंपनी के अनुसार, इस महीने की प्रमुख उपलब्धि कैरेन्स क्लैविस की लॉन्चिंग रही, जिसे ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा, “कैरेन्स क्लैविस को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि भारतीय परिवारों का किआ ब्रांड पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है। क्लैविस के साथ हम सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि मई में हमारी मजबूत बिक्री हमारी डाइवर्स प्रोडक्ट रेंज की लोकप्रियता को दर्शाती है। यह हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो के निरंतर विस्तार और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के प्रयासों का परिणाम है। हम फ्यूचर-रेडी मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ग्राहकों को आत्मविश्वास और संतुष्टि प्रदान करें।

टीवीएस मोटर की बिक्री में 17% बढ़ोतरी

  • किआ के अलावा, टीवीएस मोटर कंपनी ने भी मई 2025 में दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी की कुल बिक्री 17% की वार्षिक वृद्धि के साथ 4,31,275 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 3,69,914 यूनिट्स था।
  • टीवीएस मोटर के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16% की वृद्धि हुई है। मई 2024 में 3,59,590 यूनिट्स की तुलना में इस साल मई में 4,16,166 यूनिट्स बिके। घरेलू बाजार में कंपनी ने 3,09,287 दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले साल के 2,71,140 यूनिट्स से 14% अधिक है।
  • तिपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मई 2025 में कंपनी ने 15,109 यूनिट्स तिपहिया वाहन बेचे।एक्सपोर्ट भी 22% बढ़कर 1,18,437 यूनिट्स पर पहुंच गया, जो पिछले साल मई में 96,966 यूनिट्स था।

कुल मिलाकर, किआ इंडिया और टीवीएस मोटर दोनों ही कंपनियों ने मई 2025 में बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज कर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मजबूत स्थिति साबित की।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story