Maruti e-Vitara: भारत में तैयार ये इलेक्ट्रिक SUV जापान की सड़कों पर भी दोड़ेगी, ऐसा करने वाली कंपनी की चौथी कार

भारत में तैयार ये इलेक्ट्रिक SUV जापान की सड़कों पर भी दोड़ेगी, ऐसा करने वाली कंपनी की चौथी कार
X
मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का इंतजार सभी को है। खबर है कि सितंबर से पहले इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 500Km के करीब होगी।

India made Maruti e Vitara to be Exported to Japan: मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का इंतजार सभी को है। खबर है कि सितंबर से पहले इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, इस बीच खबर आ रही है कि भारत में तैयार मारुति ई-विटारा को जापान में एक्सपोर्ट किया जाएगा। यह जापान को निर्यात की जाने वाली चौथी घरेलू उत्पादित कार होगी। इससे पहले फ्रोंक्स, बलेनो और 5-डोर जिम्नी को भी भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है। जिसे जापान में जिम्नी नोमैड के नाम से बेचा जा रहा है। इसमें से कुछ कारों का वेटिंग पीरियड 2 साल तक है। बता दें ई-विटारा की सिंगल चार्ज पर 500Km के करीब रेंज होगी।

गुजरार प्लांट में हो रही तैयारी

मारुति ई-विटारा, सुजुकी की पहली ईवी है। इसका प्रोडक्शन भारत के गुजरात प्लांट में किया जाएगा। यहां से तैयार करके ही इसे दुनियाभर में भेजा जाएगा। इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया गया था और इसे भारत में तीन वैरिएंट और दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जाएगा। यह सुजुकी द्वारा अपने लाइनअप के लिए नियोजित चार ईवी में से पहली है। उम्मीद है कि इसमें इलेक्ट्रिक फ्रोंक्स, जिम्नी और वैगन आर भी शामिल होंगे। इन भविष्य के मॉडलों का आगमन ई विटारा की सफलता पर निर्भर करेगा।

10 साल की वारंटी मिलने की उम्मीद

सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करने का भी एलान कर चुकी है। कंपनी सबसे पहले यूके और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों में ई-विटारा को सेल करेगी। इतना ही नहीं, कंपनी अपने इस मॉडल पर 10 साल की वारंटी भी देगी। आमतौर पर सुजुकी यूरोपीय बाजारों में अपनी कारों पर 3 साल या 100,000 किमी या फिर 6 साल या 150,000 किमी की वारंटी देती है। ई विटारा के लिए कंपनी ने अपनी इस वारंटी पॉलिसी को चेंज किया है। इससे ये साफ होता है कि ई-विटारा की बैटरी पर 10 साल की वारंटी मिल सकती है। 10 साल की वारंटी से इस बात का भी पता चलता है कि सुजुकी इस कार के डिजाइन की विश्वसनीयता और स्थायित्व में कितना विश्वास जता रही है

मारुति ई-विटारा के फीचर्स

मारुति ई-विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, 18-इंच के व्हील, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और स्प्लिट (60:40) रियर सीटें, ड्राइव मोड (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्नो मोड, वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड शामिल हैं।

मारुति ई-विटारा सेफ्टी किट

अब बात करें मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें लेवल 2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड फक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एग्जॉस्ट व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) - पैदल यात्रियों के लिए शामिल है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story