Bike Care Tips: कैसे करें मोटरसाइकिल चेन की सफाई और लुब्रिकेशन, 6 स्टेप्स में जानें आसान तरीका

Bike Care Tips: बाइक के इंजन से पहियों तक पावर ट्रांसफर का मुख्य जरिया चेन होती है। इसलिए इसकी नियमित सफाई और चिकनाई बाइक के प्रदर्शन और चेन की उम्र बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। अच्छी बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया आप घर पर भी आसानी से कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें...
1. जरूरी सामान तैयार करें
चेन की सफाई और लुब्रिकेशन के लिए आपको कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता होती है, जिसमें चेन क्लीनर स्प्रे या केरोसिन, टूथब्रश या चेन क्लीनिंग ब्रश, साफ सूती कपड़ा, स्पेशल बाइक चेन लुब्रिकेंट, दस्ताने, सेंटर या पैडॉक स्टैंड और पुराना अखबार या कार्डबोर्ड शामिल हैं। ये सभी सामग्री प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बनाने में मदद करती हैं।
2. बाइक को स्थिर करें
बाइक को सेंटर या पैडॉक स्टैंड पर लगाएं ताकि रियर व्हील आसानी से घूम सके। चेन के नीचे अखबार या कार्डबोर्ड बिछा दें ताकि गंदगी इधर-उधर न फैले।
3. चेन की सफाई
चेन पर केरोसिन या चेन क्लीनर स्प्रे करें और इसे 5 से 10 मिनट तक छोड़ दें ताकि जमा गंदगी ढीली हो जाए। इसके बाद ब्रश की मदद से चेन के लिंक्स और रोलर्स को अच्छी तरह रगड़ें। अंत में, साफ कपड़े से चेन को पूरी तरह पोंछ लें।
4. चेन को सूखने दें
चेन की सफाई के बाद उसे पूरी तरह सूखने दें। आप सूखे कपड़े से पोंछ सकते हैं या उसे कुछ देर हवा में छोड़ सकते हैं।
5. चेन पर लुब्रिकेंट लगाएं
चेन लुब्रिकेंट को अच्छी तरह हिलाएं और रियर व्हील को धीरे-धीरे घुमाते हुए चेन के सभी लिंक्स पर समान रूप से स्प्रे करें। ध्यान रखें कि केवल आवश्यक मात्रा में ही लुब्रिकेंट लगाएं, क्योंकि अधिक लुब्रिकेंट धूल को आकर्षित कर सकता है। लुब्रिकेंट लगाने के बाद इसे 5 से 10 मिनट तक सूखने दें ताकि बेहतर असर हो सके।
6. जरूरी सावधानियां
दस्ताने पहनना जरूरी है ताकि हाथ केमिकल से सुरक्षित रहें। साथ ही, चेन की टाइटनेस और स्प्रोकेट की स्थिति की भी नियमित जांच करनी चाहिए ताकि बाइक का प्रदर्शन बेहतर बना रहे। यह पूरी प्रक्रिया हर 500 से 1000 किलोमीटर के बाद दोहराना चाहिए ताकि चेन की उम्र लंबी हो और बाइक सुचारू रूप से चलती रहे।
नियमित देखभाल से बाइक की परफॉर्मेंस बनी रहती है और चेन की लाइफ भी लंबी होती है।
(मंजू कुमारी)