Honda CD 110: अब भारतीय बाजार में नहीं मिलेगा ये मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर के सामने समेट ली दुकान!

अब भारतीय बाजार में नहीं मिलेगा ये मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर के सामने समेट ली दुकान!
X
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा CD 110 ड्रीम को भारतीय बाजार में हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

Honda CD 110 Discontinued Removed from Official Website: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा CD 110 ड्रीम को भारतीय बाजार में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यह बाइक पिछले 11 सालों से भारतीय बाजार में अफॉर्डेबल कम्यूटर सेगमेंट में एक भरोसेमंद नाम बनी थी। अब इसका सफर थम गया है। कंपनी ने अब इस बाइक को प्रोडक्शन से हटा दिया है। साथ ही, ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे डिलिस्टेड कर दिया है। इस तरह जो ग्राहक इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते थे उनकी भी ड्रीम टूट गया। बाजार में इसका सीधा मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर से होता था। हालांकि, सेल्स के मामले में ये स्प्लेंडर को टक्कर नहीं दे पाई।

होंडा CD 110 ड्रीम बंद करने के कारण

पिछल कुछ सालों के अंदर इस मोटरसाइकिल की बिक्री में तेजी से गिरावट देखने के लिए मिली है। SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी 2025 में इस बाइक की सिर्फ 1 यूनिट बिकी थी, जो एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी है। इसके बाद मार्च 2025 में 33 यूनिट की बिक्री के साथ बढ़ोतरी देखने के लिए मिली, लेकिन अप्रैल 2025 में इसकी एक भी बाइक नहीं बिकी।

अप्रैल में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,401 रुपए थी, जो होंडा की नई बाइक शाइन 100 से 9,501 रुपए ज्यादा थी। उस समय शाइन 100 की कीमत 66,900 रुपए थी। ड्रीम और शाइन दोनों ही बाइक का डिजाइन एक जैसा ही सिंपल था, लेकिन CD 110 ड्रीम में सिर्फ थोड़ा बड़ा इंजन मिलता था। इसकी बिक्री कम होने के पीछे का एक कारण होंडा शाइन 100 भी है।

इसे साल 2023 में लॉन्च किया गया था, इसके लॉन्च होने के बाद से इसकी बिक्री काफी कम हो गई। वहीं, होंडा 110cc सेगमेंट लिवो 110 को पेश करती है, जो प्रीमियम और माइलेज वाली बाइक है। ऐसे में CD 110 ड्रीम ना तो सस्ती थी और ना ही प्रीमियम, जिसकी वजह से इसने ग्राहकों का खोना शुरू कर दिया था।

कई यूजफुल फीचर्र से लैस थी होंडा CD 110 ड्रीम

होंडा ने इसे 2014 में लॉन्च किया था। तब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41,100 रुपए थी। इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जो एक सस्ती और भरोसेमंद बाइक चाहते थे। इसमें 109.51cc एयर-कूल्ड इंजन दिया था, जो 8.79 हॉर्सपावर और 9.30 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जनरेट करता था। कंपनी ने इसे समय के साथ अपडेट किया और इसे BS6 इंजन, साइलेंट स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स से लैस किया। इसका डिजाइन सिंपल था। साथ ही, ये काफी हल्की थी, इसकी यही खूबी ग्राहकों को पसंद आई थी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story