Electric Scooter: होंडा एक्टिवा ई के लिए 'लाइट' सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू, लागत में आई भारी कटौती

Electric Scooter: होंडा की बैटरी स्वैपिंग यूनिट होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया ने ग्राहकों के फीडबैक के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ई के लिए एक नई अधिक किफायती सब्सक्रिप्शन योजना शुरू की है। इस नई योजना का नाम ‘लाइट प्लान’ है, जो मौजूदा ‘बेसिक प्लान’ की तुलना में 50% से अधिक सस्ता है। इससे एक्टिवा ई के मासिक उपयोग की लागत घटेगी, हालांकि इसके साथ कुछ सीमाएं भी जुड़ी होंगी।
लाइट प्लान की कीमत और फायदे
नई योजना के तहत ग्राहकों को हर महीने ₹678 (बिना टैक्स) देने होंगे, जो जीएसटी जोड़ने के बाद लगभग ₹800 हो जाते हैं। तुलना करें तो बेसिक प्लान की कीमत ₹1,999 + जीएसटी है। हालांकि, लाइट प्लान में मिलने वाला एनर्जी कोटा घटकर 20 kWh प्रति माह रह गया है, जबकि बेसिक प्लान में यह 35 kWh है। यह योजना उन ग्राहकों के लिए उपयोगी हो सकती है, जिनका औसत रोज़ाना सफर करीब 20 किलोमीटर या 600 किलोमीटर प्रति माह है — यानी बेसिक प्लान के मुकाबले आधा।
सीमाएं और अतिरिक्त शुल्क
अगर कोई ग्राहक 20 kWh के मासिक कोटे से ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करता है, तो उसे हर अतिरिक्त बैटरी स्वैप पर ₹70 (बिना टैक्स) देना होगा। जबकि बेसिक प्लान ग्राहकों को सिर्फ ₹35 प्रति स्वैप देना होता है। एक्टिवा ई में 3 kWh क्षमता वाली दो बैटरियां होती हैं, जिससे ग्राहक इस प्लान में लगभग 6 फुल बैटरी स्वैप मुफ्त में कर सकते हैं।
एक्टिवा ई की कीमत और उपलब्धता
होंडा एक्टिवा ई की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.17 लाख से ₹1.52 लाख के बीच है। फिलहाल यह मॉडल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में पेश किया जाना है, लेकिन अभी केवल बेंगलुरु में 150 से अधिक स्वैप स्टेशन चालू हैं। दिल्ली में जल्द लॉन्च की उम्मीद है, जबकि मुंबई में शुरुआत होने में कुछ हफ्ते और लग सकते हैं।
कम बिक्री का कारण और प्रतिस्पर्धा
होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री फिलहाल धीमी बनी हुई है। 2025 में अब तक कंपनी केवल 1,053 यूनिट्स बेच पाई है। QC1, होंडा का फिक्स्ड बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिलहाल पूरे देश में उपलब्ध है, लेकिन यह बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे लोकप्रिय मॉडल्स के सामने टिक नहीं पा रहा है।
(मंजू कुमारी)
