Hero MotoCorp: जुलाई तक बाजार में मिलेंगे हीरो को 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, अफॉर्डेबल प्राइस के साथ होंगे लॉन्च

जुलाई तक बाजार में मिलेंगे हीरो को 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, अफॉर्डेबल प्राइस के साथ होंगे लॉन्च
X
देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है।

Hero MotoCorp to Launch 2 New Vida Electric Scooters by July: देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है, लेकिन सेल्स के लिहाज से ये ओला, बजाज, टीवीएस, एथर जैसी कंपनियों से काफी पीछे है। विडा की सेल्स कम होने के बड़ा कारण ग्राहकों को मल्टी ऑप्शन नहीं मिलना भी हो सकता है। ऐसे में अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना लिया है। दरअसल, कंपनी जुलाई 2025 तक दो नए विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके वाली है।

मल्टी बैटरी ऑप्शन मिलेंगे

कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान इस बात की जानकारी शेयर की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहले से ही पेश किया जा चुका विडा Z, कंपनी की लाइन-अप में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल होगा। यह एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो 2.2kWh से लेकर 4.4kWh तक की कई बैटरी कैपेसिटी का समर्थन करता है। ये एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर (PMSM) द्वारा ऑपरेट होता है। जबकि इसकी स्टाइलिंग मौजूदा विडा मॉडल से मिलती जुलती है। विडा Z में ज्यादा कूल कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे।

डेट का जल्द होगा खुलासा

इस बात की भी प्रबल संभावना है कि विडा V2 के नए वैरिएंट लाइन-अप में शामिल होंगे। हालांकि, सटीक मूल्य निर्धारण और लॉन्च की तारीखों का खुलासा होना बाकी है, लेकिन हीरो से एक आक्रामक रणनीति अपनाने की उम्मीद है क्योंकि इसका लक्ष्य ईवी बिक्री चार्ट पर चढ़ना है। जहां यह वर्तमान में पांचवें स्थान पर है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 6,123 यूनिट बेचीं। हीरो से ज्यादा सेल्स एथर एनर्जी की रही।

टीवीएस अप्रैल में बनी नंबर-1 कंपनी

अप्रैल 2025 में हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स को तो TVS मोटर कंपनी ने 19,736 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट, बजाज ऑटो ने 19,001 यूनिट, एथर एनर्जी ने 13,167 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने 6,123 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 4,000 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,449 यूनिट, बगौस ऑटो ने 1,311 यूनिट, काइनेटिक ग्रीन ने 1,306 यूनिट और रिवर मोबिलिटी ने 785 यूनिट बेचीं। इन कंपनियों की ग्रोथ की बात करें तो टॉप-5 पोजीशन पर रहने वाली TVS को 154% की ग्रोथ, ओला को 42% की डिग्रोथ, बजाज को 151% की ग्रोथ, एथर को 218% की ग्रोथ और हीरो को 540% की ग्रोथ मिली।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story