New Bike: हार्ली-डेविडसन ने किया 2025 मॉडल रेंज की कीमतों का ऐलान, जानें फीचर्स डिटेल

New Bike: हार्ली-डेविडसन ने भारत में अपनी 2025 मॉडल रेंज की कीमतों की घोषणा कर दी है। नए मॉडल वर्ष के तहत, अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता ने फैट बॉब को हटाकर स्ट्रीट बॉब को दोबारा भारतीय बाजार में शामिल किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने दो सीमित संस्करण मॉडल—CVO स्ट्रीट ग्लाइड और CVO रोड ग्लाइड—भी पेश करने की योजना का ऐलान किया है। नीचे 2025 मॉडल रेंज की अहम जानकारी दी गई है।
स्ट्रीट बॉब की वापसी
2025 के लिए दोबारा लॉन्च की गई हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट बॉब एक क्लासिक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो अपने सिंगल सीट सेटअप, मिनी-एप हैंडलबार और मिड-माउंटेड फुट कंट्रोल के साथ रेट्रो और मस्कुलर लुक पेश करती है। इस बाइक में 1923cc का मिल्वौकी-8 117 इंजन दिया गया है, जो 91 एचपी की पावर और 156 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नए वेरिएंट की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
CVO मॉडल्स– भारत में सबसे महंगी हार्ली बाइक्स
हार्ली-डेविडसन जल्द ही अपनी कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस (CVO) रेंज के तहत CVO स्ट्रीट ग्लाइड और CVO रोड ग्लाइड को भारत में लॉन्च करेगी। इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमतें अभी घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये ₹70 लाख के आसपास होंगी, जिससे ये भारत में उपलब्ध सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में शामिल होंगी। इन दोनों मॉडलों में 1983cc का मिल्वौकी-8 VVT 121 इंजन मिलता है, जो लगभग 117 bhp की पावर और 188 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
(मंजू कुमारी)
