Car Tips: गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए करें 5 जरूरी काम, कम खर्च में फर्राटा भरेगी कार

गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए करें 5 जरूरी काम, कम खर्च में फर्राटा भरेगी कार
X
Car Tips: कार में जितना ज्यादा वजन होगा, उतना ही ज्यादा फ्यूल खर्च होगा। इसलिए गैरजरूरी सामान को गाड़ी में न रखें और छत पर रैक आदि से परहेज करें। हल्की और खाली कार कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय कर सकती है।

Car Tips: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कम माइलेज देने वाली गाड़ियों को चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। अगर आप अपनी कार के ज्यादा फ्यूल खर्च से परेशान हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। यहां हम आपको 5 ऐसे आसान लेकिन असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी का माइलेज बेहतर बना सकते हैं।

1. नियमित मेंटेनेंस और सर्विसिंग करवाएं

गाड़ी की परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए समय-समय पर सर्विसिंग बेहद जरूरी है। इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग को समय पर बदलें। साफ एयर फिल्टर और अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल इंजन को बेहतर तरीके से चलने में मदद करते हैं, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है। साथ ही, टायर प्रेशर भी नियमित रूप से जांचते रहें — क्योंकि कम हवा वाले टायर ज्यादा फ्यूल खर्च करते हैं।

2. ड्राइविंग हैबिट सुधारे

तेज रफ्तार, बार-बार ब्रेक लगाना और अचानक एक्सेलेरेशन करने से फ्यूल की खपत बढ़ती है। गाड़ी को स्मूद और स्थिर तरीके से चलाएं। ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद कर दें और लंबी दूरी की ड्राइविंग में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करें। इससे गाड़ी स्थिर स्पीड पर चलती है और माइलेज बढ़ता है।

3. अनावश्यक वजन से बचें

कार में जितना ज्यादा वजन होगा, उतना ही ज्यादा फ्यूल खर्च होगा। इसलिए गैरजरूरी सामान को गाड़ी में न रखें और छत पर रैक आदि से परहेज करें। हल्की और खाली कार कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय कर सकती है।

4. गियर और स्पीड का सही इस्तेमाल करें

गाड़ी चलाते समय सही गियर चुनना बेहद जरूरी है। कम स्पीड पर हाई गियर या हाई स्पीड पर लो गियर रखने से फ्यूल की बर्बादी होती है। ज्यादातर कारों के लिए 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार फ्यूल एफिशिएंसी के लिहाज से आदर्श मानी जाती है। ओवरस्पीडिंग से बचें।

5. फ्यूल की गुणवत्ता का ध्यान रखें

हमेशा भरोसेमंद पेट्रोल पंप से अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाएं। खराब क्वालिटी का फ्यूल इंजन की परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचाता है और ज्यादा फ्यूल खर्च करवाता है। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो पेट्रोल या डीजल इंजन की जगह हाइब्रिड पावरट्रेन को प्राथमिकता दें, जो ज्यादा माइलेज देता है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story