Suzuki Motor: चीनी 'रेयर अर्थ' एक्सपोर्ट पाबंदी से सुजुकी को झटका, जापान में स्विफ्ट का प्रोडक्शन बंद

चीनी रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पाबंदी से सुजुकी को झटका, जापान में स्विफ्ट का प्रोडक्शन बंद
X
Suzuki Motor: चीन की रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पाबंदी के असर से जापान में सुजुकी स्विफ्ट (Swift) कार का प्रोडक्शन बाधित हुआ। वैश्विक सप्लाई चेन में रुकावट से यूरोपीय कंपनियां भी परेशान हैं।

Suzuki Motor: जापानी ऑटो निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का प्रोडक्शन अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। कंपनी ने यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ (Rare Earth) मेटल के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते उठाया है। यह पहली बार है जब किसी जापानी कार कंपनी पर चीन की इस पॉलिसी का सीधा असर देखा गया है। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 26 मई से 6 जून तक स्विफ्ट का उत्पादन बंद रहेगा। हालांकि यह रोक केवल Swift के रेगुलर वेरिएंट्स पर लागू है, जबकि Swift Sport का प्रोडक्शन जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर इस प्रोडक्शन बंद करने के पीछे वजह "कंपोनेंट्स की कमी" बताई थी, लेकिन Nikkei (जापानी बिजनेस न्यूज पेपर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कमी चीन की ओर से रेयर अर्थ मेटल्स की आपूर्ति बाधित होने के कारण हुई।

चीन की पाबंदी और वैश्विक असर
चीन ने अप्रैल में कई अहम रेयर अर्थ मेटल्स और उनसे बने मैग्नेट्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी। इन मेटल्स का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों में बड़े पैमाने पर होता है। इन प्रतिबंधों के चलते न सिर्फ जापान बल्कि यूरोप के कई ऑटो पार्ट्स प्लांट्स भी प्रोडक्शन में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मर्सिडीज-बेंज़ जैसी जानी-मानी कंपनियां भी अब रेयर अर्थ की कमी से निपटने के लिए वैकल्पिक उपाय तलाश रही हैं।

क्या होते हैं रेयर अर्थ मेटल्स?
रेयर अर्थ मेटल्स जैसे नियोडाइमियम (Neodymium), डिस्प्रोसियम (Dysprosium) आदि उच्च तकनीक वाले उपकरणों, इलेक्ट्रिक मोटर्स और बैटरियों में अहम भूमिका निभाते हैं। वैश्विक बाजार में इनका लगभग 90% हिस्सा चीन से आता है।

स्विफ्ट के प्रोडक्शन में अस्थाई बंदी दर्शाती है कि कैसे भूराजनीतिक निर्णय वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर सकते हैं। अगर चीन की यह पाबंदी आगे भी जारी रही तो आने वाले दिनों में और भी कंपनियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story