Car Tips: सुरक्षित सफर के लिए कार के ब्रेक पैड का रखें ख्याल, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें

सुरक्षित सफर के लिए कार के ब्रेक पैड का रखें ख्याल, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
X
Car Tips: कार के ब्रेक पैड की मोटाई देखकर भी स्थिति का पता लगा सकते हैं। अगर पैड की मोटाई 2 मिमी या उससे कम रह जाए, तो तुरंत बदलना चाहिए, क्योंकि कम मोटाई वाले पैड सही से ब्रेकिंग क्षमता नहीं देते हैं।

Car Tips: कार की सुरक्षा में ब्रेकिंग सिस्टम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आजकल की आधुनिक गाड़ियों में बेहतर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ब्रेक पैड डिस्क रोटर पर दबाव डालकर वाहन को रोकते हैं। लेकिन समय के साथ ब्रेक पैड घिस जाते हैं, और अगर इन्हें समय पर बदलना न किया जाए तो यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

1) ब्रेक लगाते समय तेज आवाज आना

अगर ब्रेक लगाते समय तेज़ खरखराहट या चीखती हुई आवाज आने लगे, तो इसका मतलब है कि ब्रेक पैड पूरी तरह से घिस चुके हैं और अब सीधे रोटर की धातु से संपर्क हो रहा है। यही वजह है कि ऐसी आवाज होती है।

2) ब्रेक पैड की मोटाई कम होना

ब्रेक पैड की मोटाई देखकर भी उसकी हालत का पता लगाया जा सकता है। अगर पैड की मोटाई 2 मिमी या उससे कम रह जाए, तो तुरंत इन्हें बदल देना चाहिए, क्योंकि कम मोटाई वाले पैड सही से ब्रेकिंग क्षमता नहीं दे पाते।

3) ब्रेकिंग क्षमता में कमी महसूस हो

घिसे हुए ब्रेक पैड ब्रेकिंग फोर्स को प्रभावित करते हैं, जिससे वाहन जल्दी नहीं रुक पाता और ब्रेकिंग दूरी बढ़ जाती है। इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर खतरे का कारण बन सकता है।

4) वार्निंग लाइट को अनदेखा न करें

आधुनिक कारों में ऐसे सेंसर लगे होते हैं जो ब्रेक पैड के घिसने पर डैशबोर्ड पर वार्निंग लाइट जला देते हैं। यह स्पष्ट संकेत होता है कि ब्रेक पैड बदलने का समय आ चुका है।

5) ब्रेक पेडल में कंपन महसूस होना

ब्रेक लगाते समय अगर पेडल में हल्का कंपन या वाइब्रेशन महसूस हो, तो यह भी ब्रेक पैड के घिस जाने का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में वाहन की तुरंत जांच करवाना जरूरी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story