Global Auto Expo: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2027 की डेट पक्की, कब और कहां होगा ऑटो इंडस्ट्री का महाकुंभ?

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2027 की डेट पक्की, कब और कहां होगा ऑटो इंडस्ट्री का महाकुंभ?
X
Global Auto Expo: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2027 एक ऐसा मंच होगा, जहां तकनीक, नवाचार और नीति का संगम होगा। यह आयोजन भारत के मोबिलिटी इकोसिस्टम के विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा।

Global Auto Expo: देश की राजधानी एक बार फिर ऑटोमोबाइल क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजन की मेज़बानी के लिए तैयार है। दो वर्षों के अंतराल के बाद Bharat Mobility Global Expo 2027 (BMGE 2027) का आयोजन 4 से 9 फरवरी 2027 के बीच दिल्ली-एनसीआर में किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारत को एक वैश्विक मोबिलिटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आयोजन स्थल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम कार्यक्रम के अनुसार, यह भव्य एक्सपो तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। ये स्थान हैं: भारत मंडपम (नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका), और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा)। इन प्रतिष्ठित स्थलों पर एक साथ आयोजन होने से प्रतिभागियों और दर्शकों को व्यापक अनुभव मिलेगा और भारत की उभरती मोबिलिटी क्षमताओं की झलक भी देखने को मिलेगी।

एक्सपो में क्या-क्या देखने को मिलेगा?

BMGE 2027 का मुख्य उद्देश्य मोबिलिटी क्षेत्र से जुड़े प्रमुख हितधारकों—जैसे उद्योग प्रतिनिधि, नीति निर्धारक और तकनीकी विशेषज्ञों—को एक साझा मंच पर एकत्रित करना है। यह आयोजन न केवल ऑटोमोटिव सेक्टर तक सीमित रहेगा, बल्कि इसमें मल्टी-मॉडल मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, सड़क, वायु, शहरी और ग्रामीण परिवहन, ट्रैक्टर, कृषि मोबिलिटी समाधान और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जैसे क्षेत्र भी शामिल होंगे।

पिछले आयोजन की सफलता

2025 में आयोजित Bharat Mobility Expo अत्यंत सफल रहा, जिसमें 1500 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया और करीब 9.8 लाख दर्शकों ने इस भव्य आयोजन को देखा। यह आयोजन तीन प्रमुख स्थानों पर फैले 2 लाख वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में आयोजित किया गया था। एक्सपो में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिससे भारत के मोबिलिटी क्षेत्र में आ रहे बदलावों की झलक मिली। इस दौरान कुल 56 नए उत्पाद लॉन्च किए गए और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा, एयर टैक्सी इस आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षण रही, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा।

ऑटो एक्सपो से मिलेगी भविष्य की दिशा

BMGE 2027 सिर्फ एक ऑटो शो नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करने और निवेशकों को आकर्षित करने का एक बेहतरीन मंच भी है।

यह एक्सपो भारत को भविष्य की मोबिलिटी टेक्नोलॉजीज के विकास में अग्रणी बनाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story