Bajaj Sales Breakup: अप्रैल में कंपनी की इस बाइक को खरीदने टूटे लोग, लेकिन EV को मिली तगड़ी ग्रोथ

अप्रैल में कंपनी की इस बाइक को खरीदने टूटे लोग, लेकिन EV को मिली तगड़ी ग्रोथ
X
देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 की डोमेस्टिक सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं।

Bajaj Sales Breakup April 2025: देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 की डोमेस्टिक सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को अप्रैल 2024 की तुलना में घरेलू बिक्री में 14% की सालाना डिग्रोथ मिली। उसकी सेल्स में चौंकाने वाली बात ये है कि चेतक इलेक्ट्रिक को छोड़ सभी मॉडल को सालाना डिग्रोथ मिली। उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि, कंपनी के लिए पल्सर ही सबसे ज्यादा बिकी। जबकि प्लेटिना के बाद चेतक ने अपनी टॉप-3 में जगह बना ली। चलिए आपको एक बार सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

पल्सर कंपनी की नंबर-1 सेलर रही

बजाज ऑटो की डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो पल्सर की अप्रैल 2025 में 1,24,012 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 1,44,809 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 20,797 यूनिट कम बिकीं और इसे 14.36% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 69.02% रहा। प्लेटिना की अप्रैल 2025 में 29,689 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 44,054 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 14,365 यूनिट कम बिकीं और इसे 32.61% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 16.52% रहा।

चेतक को बड़ ईयरली ग्रोथ मिली

चेतक की अप्रैल 2025 में 19,216 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 11,121 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 8,095 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 72.79% की ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 10.69% रहा। सीटी की अप्रैल 2025 में 3,948 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 6,871 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 2,923 यूनिट कम बिकीं और इसे 42.54% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 2.2% रहा।

डोमिनार की सेल्स एवरेज रही

एवेंजर की अप्रैल 2025 में 1,020 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 1,884 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 864 यूनिट कम बिकीं और इसे 45.86% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 0.57% रहा। फ्रीडम की अप्रैल 2025 में 993 यूनिट बिकीं। डोमिनार की अप्रैल 2025 में 798 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 791 यूनिट बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी 7 यूनिट कम बिकीं और इसे 0.88% की ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 0.44% रहा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story