Bajaj Pulsar: बजाज ने लॉन्च की अपडेटेड पल्सर NS400Z, जानें नए मॉडल में क्या हुए बदलाव?

बजाज ने लॉन्च की अपडेटेड पल्सर NS400Z, जानें नए मॉडल में क्या हुए बदलाव?
X
Bajaj Pulsar: बजाज ने अपडेटेड NS400Z में ब्रेकिंग सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया है। इसमें अब सिंटर्ड ब्रेक पैड्स शामिल किए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है।

Bajaj Pulsar: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में लॉन्च के एक साल बाद अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar NS400Z का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। इस नए मॉडल की कीमत अब ₹1.92 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पुराने वर्जन की तुलना में लगभग ₹8,000 ज्यादा है। कीमत में यह बढ़ोतरी बाइक में किए गए इंजन और मैकेनिकल सुधारों की वजह से हुई है, जिनका मकसद प्रदर्शन और सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाना है।

इंजन और परफॉर्मेंस अपडेट

  • नई NS400Z में अब भी 373cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो पहले की KTM 390 Duke से लिया गया था। हालांकि, इंजन को अब फिर से ट्यून किया गया है, जिससे इसकी ताकत में इज़ाफा हुआ है। यह इंजन अब 9,000 rpm पर 42.4 bhp की पावर देता है, जो कि पहले के 39.4 bhp से अधिक है।
  • इसके अलावा बजाज का दावा है कि बाइक अब 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ सकती है — जो पहले से 0.9 सेकंड तेज है। स्पोर्ट मोड में अब इसका पीक RPM 10,700 और रोड मोड में 10,300 RPM तक पहुंच गया है। टॉप स्पीड भी अब 157 किमी/घंटा हो गई है।

मैकेनिकल सुधार

बजाज ने इस बार ब्रेकिंग पर खास ध्यान दिया है। नई NS400Z में अब सिंटर्ड ब्रेक पैड्स दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है। साथ ही बाइक में अब Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स लगाए गए हैं, जो पुराने MRF टायर्स की जगह लेते हैं। कंपनी का दावा है कि इन बदलावों से बाइक की ब्रेकिंग डिस्टेंस में 7% की कमी आई है। हालांकि, सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है — फ्रंट में 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन।

बजाज पल्सर के नए फीचर्स

अपडेटेड NS400Z में कोई नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। यह बाइक पहले की तरह ही अपने सभी प्रमुख फीचर्स के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस फुल-कलर LCD डिस्प्ले, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और चार राइडिंग मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड शामिल हैं, जो इसे हर तरह की सड़कों और परिस्थितियों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

कुल मिलाकर, अपडेटेड Bajaj Pulsar NS400Z अब न सिर्फ ज़्यादा ताकतवर और फुर्तीली है, बल्कि बेहतर ब्रेकिंग और हाई-परफॉर्मेंस टायर्स के चलते अब और ज़्यादा सुरक्षित भी हो गई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story