Bajaj Chetak Electric: अप्रैल में बाजार में छाया रहा ये मॉडल, 72% की ग्रोथ के साथ 19 हजार से ज्यादा घरों में पहुंचा

Bajaj Chetak Electric registered record sales in April 2025: बजाज ऑटो के लिए हर महीने सिर्फ एक मॉडल ऐसा है जो अपनी हर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। जी हां, कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ईवी अप्रैल में सबसे सफल मॉडल रहा। पिछले महीने इसकी 19,216 यूनिट बिकीं। जबकि सालभर पहले यानी अप्रैल 2024 में इसकी 11,121 यूनिट बिकी थीं। इस तरह इसकी सालभर के अंतर में 8,095 यूनिट ज्यादा बिक गईं। इसे 72.79% की ईयरली ग्रोथ मिली। कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स में इसका मार्केट शेयर बढ़कर 10.69% हो गया।
बजाज चेतक 35 सीरीज के फीचर्स
चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे। नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा।
जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होता है।
(मंजू कुमारी)