Auto Sales: टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री 12% गिरी, महिंद्रा SUV सेल्स में 18% का इजाफा

टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री 12% गिरी, महिंद्रा SUV सेल्स में 18% का इजाफा
X
Auto Sales: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जून 2025 में कुल 1,67,993 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि टाटा मोटर्स को बिक्री के मोर्चे पर काफी चुनौती का सामना करना पड़ा।

Auto Sales: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां जून 2025 में बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं। सेल्स रिपोर्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों का सेल्स डेटा शामिल है। अधिकांश कंपनियों ने जहां बेहतर बिक्री दर्ज की है, वहीं कुछ को गिरावट का भी सामना करना पड़ा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की बिक्री

महिंद्रा ने बताया कि जून 2025 में उसके यूटिलिटी व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 18% बढ़कर 47,306 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 40,022 यूनिट्स का था। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 37% बढ़कर 8,454 यूनिट्स हो गई, जो जून 2024 में 6,180 यूनिट्स थी। वहीं, निर्यात में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली और कुल 2,634 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

टोयोटा किर्लोस्कर (TKM) का प्रदर्शन

जून 2025 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कुल 27,474 वाहनों की बिक्री दर्ज की। इस आंकड़े में 26,453 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 2,416 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रिंदर वाधवा ने बताया कि टोयोटा अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस और वैल्यू-एडेड ऑफरिंग्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि हर स्तर पर ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके।

टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट

जून 2025 में टाटा मोटर्स को बिक्री के मोर्चे पर काफी चुनौती का सामना करना पड़ा। कंपनी की कुल घरेलू थोक बिक्री 12% घटकर 65,019 यूनिट्स पर आ गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 74,147 यूनिट्स था। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 15% की गिरावट देखी गई — जून 2024 में जहां 43,524 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जून 2025 में यह संख्या घटकर 37,083 यूनिट्स रह गई। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 12% गिरकर 27,936 यूनिट्स रही, जो पिछले साल जून में 30,623 यूनिट्स थी। हालांकि, कंपनी के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने उम्मीद जताई है कि बेहतर मानसून, रेपो दर में संभावित कटौती और बुनियादी ढांचे पर सरकार के फोकस की बदौलत आगामी तिमाहियों में बिक्री में सुधार हो सकता है।

मारुति सुजुकी की दमदार परफॉर्मेंस

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जून 2025 में कुल 1,67,993 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें 1,21,339 यूनिट्स की घरेलू बिक्री शामिल रही, जबकि 8,812 यूनिट्स अन्य OEM (Original Equipment Manufacturer) को बेची गईं। सबसे खास बात यह रही कि कंपनी ने 37,842 यूनिट्स का निर्यात किया, जो अब तक का उसका सबसे अधिक मासिक निर्यात है, और वैश्विक बाजार में मारुति की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।

हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) का ग्रोथ रिकॉर्ड

हुंडई ने FY2026 की पहली तिमाही में 13% की निर्यात वृद्धि दर्ज की। जून 2025 में कुल 60,924 यूनिट्स बिकीं। घरेलू बिक्री में एसयूवी सेगमेंट का योगदान 67.6% रहा। Q1 FY26 में हुंडई ने 1,80,399 यूनिट्स की कुल बिक्री की।

किआ इंडिया की हाफ ईयरली रिपोर्ट

किआ इंडिया ने H1 2025 (जनवरी-जून) में 1,42,139 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 1,26,137 यूनिट्स की तुलना में 12.7% की वृद्धि दर्शाती है। नया मॉडल Kia Carens Clavis ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में भी 'मेड-इन-इंडिया' किआ प्रोडक्ट्स की मांग बनी रही और 11,813 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में जून 2025 के महीने में कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान देखने को मिला, हालांकि कुछ कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story