E-Scooter: एथर के फैमिली स्कूटर ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, अभी टोटल सेल में 60% योगदान

E-Scooter: बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता एथर एनर्जी ने अपने फैमिली स्कूटर एथर रिज़्टा के सालभर में 1 लाख यूनिट्स सेल का दावा किया है। कंपनी ने जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 के बीच रिज़्टा की 99,691 यूनिट्स बेची थीं, और बाकी 309 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह उपलब्धि मई 2025 में पूरी हुई।
रिज़्टा की सफलता से पता चलता है कि भारतीय परिवारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए रुचि तेजी से बढ़ रही है। ग्राहकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और बढ़ती मांग को देखते हुए, एथर ने FY25 की दूसरी तिमाही में डिलीवरी बढ़ाई और गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अपनी पहुंच मजबूत की। मौजूदा समय में रिज़्टा, एथर की कुल बिक्री में 60% का योगदान दे रहा है।
Ather Riztas सभी खूबियों से लैस
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा- “रिज़्टा के साथ 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छूना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह स्कूटर शुरू से ही भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था और इसने हमें देशभर में नए ग्राहकों से जुड़ने में मदद की है। इसमें वो सभी खूबियां आरामदायक सीट, भरपूर स्टोरेज, विश्वसनीयता और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स हैं, जो एक आदर्श फैमिली स्कूटर में होनी चाहिए।”
Ather Riztas की प्रमुख विशेषताएं
- एथर रिज़्टा को खासतौर पर एक फैमिली स्कूटर के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें कई प्रैक्टिकल और एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसमें 56 लीटर का विशाल अंडरसीट स्टोरेज मिलता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहद उपयोगी है। स्कूटर की चौड़ी और एर्गोनॉमिक रूप से कंटूर्ड सीट लंबे सफरों को आरामदायक बनाती है।
- सुरक्षा के लिहाज से इसमें SkidControl जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इमरजेंसी स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
- इसके अलावा, लाइव लोकेशन शेयरिंग और Google Maps नेविगेशन की सुविधा स्कूटर को टेक्नोलॉजिकल रूप से स्मार्ट बनाती है। एथर ने इसमें कनेक्टेड सेफ्टी फीचर्स की पूरी रेंज शामिल की है, जो इसे एक भरोसेमंद और आधुनिक स्कूटर बनाते हैं।
बैटरी ऑप्शन
2.9 kWh बैटरी: रेंज – 105 किमी
3.7 kWh बैटरी: रेंज – 127 किमी
Ather Riztas की यह उपलब्धि महज एक बिक्री आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह देश में ईवी सेगमेंट को लेकर ग्राहकों की बदलती सोच और एथर की सटीक रणनीति की मजबूती का प्रमाण है।
(मंजू कुमारी)