E-Scooter: एथर एनर्जी ने टॉप लीडरशिप में किया बदलाव, जानें किसे सौंपी गई है अहम जिम्मेदारी?

E-Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy ने अपनी टॉप लीडरशिप में बड़ा बदलाव करते हुए अंजनी कुमार को चीफ डिजिटल और इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (CDIO) अपॉइन्ट किया है। अंजनी कुमार कंपनी की डिजिटल स्ट्रैटजी, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य Ather की टेक्नोलॉजी बैकबोन को ज्यादा मजबूत बनाना और यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना होगा।
अंजनी कुमार का एक्सपीरियंस
अंजनी कुमार 24 साल से अधिक अनुभव रखते हैं और उन्होंने IBM, Nissan, Cognizant, Strides Pharma और Tata AIG जैसी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में सीनियर लीडरशिप रोल निभाए हैं। वे ऑटोमोटिव, टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और BFSI सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आईटी इनोवेशन को लीड कर चुके हैं।
किन पहलुओं पर रहेगा फोकस?
नए CDIO के तौर पर अंजनी कुमार Ather की डिजिटल रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। वे डिजिटल प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म के विकास, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी, बिजनेस इंटेलिजेंस, डिजिटल इंजीनियरिंग और डेटा-ड्रिवन कैपेबिलिटी को मजबूत करने का काम करेंगे। उनकी लीडरशिप में WebTech, MES, IT & Security जैसी टीमों का समन्वय होगा।
कंपनी ने क्या कहा?
Ather Energy के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CTO स्वप्निल जैन ने कहा, “Ather शुरुआत से ही एक डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-ड्रिवन कंपनी रही है। सभी डिजिटल कार्यों को एक ही नेतृत्व के अंतर्गत लाने से संगठन को एकीकृत डिजिटल दिशा मिलती है। अंजनी का अनुभव हमारे डिजिटल सिस्टम को और अधिक सरल व प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।”
Ather के स्कूटर पोर्टफोलियो पर एक नजर
एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में कई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं, जो रेंज और परफॉर्मेंस दोनों के लिहाज से शानदार हैं।
Ather 450S: यह मॉडल एक बार चार्ज में 122 किलोमीटर की रेंज देता है।
Ather 450X: दो वेरिएंट्स में उपलब्ध — बेस वेरिएंट की रेंज 126 किलोमीटर, जबकि प्रो पैक वेरिएंट की रेंज 161 किलोमीटर तक जाती है।
Ather 450 Apex: यह प्रीमियम मॉडल है जो 157 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
एथर रिट्जा का नया स्कूटर, जो 160 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है और फैमिली-ओरिएंटेड डिजाइन में पेश किया गया है।
(मंजू कुमारी)