Hybrid Cars Discount: इन 3 शानदार हाइब्रिड कारों पर आया गजब का डिस्काउंट, ₹1.85 लाख सस्ते में खरीदने का मौका

Hybrid Cars Discount In July 2025: भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इन कारों के ऑप्शन अभी कम है, लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने अब हाइब्रिड इंजन पर काम शुरू कर दिया है। हाइब्रिड कारों की कीमतें थोड़ी ज्यादा होती हैं। इन कारों में एक छोटा बैटरी पैक मिलता है, जो कार के माइलेज या रेंड में इजाफा कर देता है। उदाहरण के तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल टैंक पर 1200Km की तगड़ी रेंज देती है। ऐसे में इस महीने तीन हाइब्रि़ड कारों पर 1.85 लाख रुपए तक की बचत का मौका है।
1. मारुति ग्रैंड विटारा
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली MY2024 मारुति ग्रैंड विटारा 1.85 लाख रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है। जिसमें 70,000 रुपए तक की नकद छूट, 80,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपए तक की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। जुलाई 2025 में खरीदार MY2024 माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पर 1.65 लाख रुपए तक बचा सकते हैं। CNG वैरिएंट 20,000 रुपए की नकद छूट और 50,000 रुपए तक के एक्सचेंज लाभ के साथ उपलब्ध हैं। MY25 ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पर 1.45 लाख रुपए और पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पर 1 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। एसयूवी के MY2025 CNG वैरिएंट पर कुल 70,000 रुपए की छूट दी जा रही है। MY2024 और MY2025 माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट भी डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 57,900 रुपए तक है।
2. टोयोटा हाइडर
टोयोटा हाइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर 25,000 की नकद छूट के साथ-साथ 40,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस या मौजूदा टोयोटा कार मालिकों के लिए 50,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है। खरीदार हाइडर स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन पर 75,000 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 25,000 रुपए तक की नकद छूट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या टोयोटा कार मालिकों के लिए 50,000 रुपए की लॉयल्टी शामिल है।
3. होंडा सिटी eHEV
जापानी ऑटोमेकर होंडा सिटी हाइब्रिड ZX पर 95 हजार रुपए की छूट दे रही है। पहले इस कार एक्स-शोरूम कीमत 20,85,000 रुपए थी, जो घटकर अब 19,89,990 रुपए हो गई है। इसके पहले कंपनी V वैरिएंट को बंद कर चुकी है। इसमें एटकिंसन साइकिल 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह 126bhp की संयुक्त शक्ति और 253Nm का टॉर्क देता है। eCVT गियरबॉक्स के साथ, सिटी हाइब्रिड 26.5kmpl की ईंधन दक्षता और 1,000km की रेंज प्रदान करता है।
(मंजू कुमारी)