Triumph Bike: नई Rocket 3 Storm R और GT मोटरसाइकिल भारत में जल्द होगी लॉन्च

नई Rocket 3 Storm R और GT मोटरसाइकिल भारत में जल्द होगी लॉन्च
X
Triumph Bike: नई Rocket 3 Storm R और GT मोटरसाइकिलों की दमदार मौजूदगी, उन्नत फीचर्स और शानदार राइड क्वालिटी, इन्हें क्रूजर सेगमेंट में एक अलग ही पहचान देती है।

Triumph Bike: ब्रिटिश बाइक निर्माता Triumph Motorcycles ने अपनी दमदार क्रूजर सीरीज Rocket 3 Storm R और Rocket 3 Storm GT को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए अपडेट के साथ पेश किया है। भारत में इन बाइक्स को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। भारत में इन बाइक्स की कीमत क्रमशः करीब ₹22.5 लाख (R वेरिएंट) और ₹23 लाख (GT वेरिएंट) एक्स-शोरूम से शुरू होगी। नया मॉडल ईयर (MY26) अपडेट मुख्य रूप से नए कलर ऑप्शन्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव लेकर आया है, जबकि इसके इंजन और मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

डिजाइन: नई ड्यूल-टोन कलर स्कीम्स

नई Rocket 3 Storm सीरीज को Model Year 2026 (MY26) अपडेट के तहत पेश किया गया है। इसमें मुख्य रूप से नई ड्यूल-टोन कलर स्कीम्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके इंजन और मैकेनिकल पार्ट्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। Rocket 3 Storm R वेरिएंट को सैटिन बाजा ऑरेंज और मैट सैफायर ब्लैक के आकर्षक कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है, जिसमें सिल्वर कोचलाइन इसे और भी खास बनाती है। इसके अतिरिक्त अन्य रंग विकल्पों में कार्निवल रेड, सैटिन पैसिफिक ब्लू, और ग्रेनाइट के साथ सैफायर ब्लैक कलर स्कीम उपलब्ध हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Rocket 3 Storm GT, जो एक टूरिंग-फोकस्ड वर्जन है, को सैटिन ग्रेनाइट और मैट सैफायर ब्लैक फिनिश में पेश किया गया है, जिसमें कोरोसी रेड कोचलाइन का उपयोग किया गया है। GT वर्जन में फ्लाईस्क्रीन, रेडिएटर काउल और मडगार्ड्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसमें हीटेड ग्रिप्स और आरामदायक राइडिंग पोजिशन दी गई है।
  • परफॉर्मेंस की बात करें तो इन बाइक्स में वही 2,458cc इनलाइन-थ्री इंजन मिलता है, जो अब भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल इंजन यूनिट मानी जाती है। यह इंजन 180 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स में क्या है खास?

बाइक में फुल-कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, और राइड डेटा लॉगिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में कॉर्नरिंग ABS, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और चार राइडिंग मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट और कस्टम शामिल हैं।

Triumph की ये नई बाइक्स भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं और प्रीमियम क्रूजर बाइक सेगमेंट में Harley-Davidson और Indian Motorcycles को सीधी टक्कर देंगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story