Nissan Leaf: सिंगल चार्ज पर 600Km दौड़ जाएगी ये कार, कंपनी ने निकाला नया मॉडल; 437 लीटर का बूट दिया

2026 Nissan Leaf unveiled, now gets upto 600 km of range: निसान ने ग्लोबल मार्केट में 2026 लीफ को पेश कर दिया है। इस जनरेशन के लिए कंपनी ने स्टाइलिंग, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज के मामले में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। लीफ को भारतीय सड़कों पर भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। 2010 में अपनी ग्लोबल शुरुआत के बाद से निसान लीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक लोकप्रिय ऑप्शन बन गई है, जिसकी लगभग 700,000 यूनिट बिक चुकी हैं।
437 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
जापान में निसान के ग्लोबल डिजाइन स्टूडियो में तैयार की गई, बिल्कुल नई लीफ एक आकर्षक सिल्हूट और सिर्फ 0.25 के ड्रैग गुणांक को प्रदर्शित करती है। जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे अधिक एयरोडायमैकली रूप से कुशल व्हीकल में से एक बनाती है। फ्लश डोर हैंडल, एक सुव्यवस्थित रूफलाइन और गढ़ी हुई सतह जैसे फीचर्स इसकी अपील को बढ़ाती हैं। अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन के बावजूद, शहर में नेविगेशन के लिए आदर्श, कार में एक प्रभावशाली 437-लीटर का बूट और एक विशाल केबिन के साथ आती है।
19-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे
इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम मटेरियल, एंबियंट लाइटिंग और एर्गोनोमिक डिजाइन से झलकता है। डिमिंग पैनोरमिक ग्लास रूफ, अलग-अलग 3D रियर लैंप और 19-इंच तक के एलॉय व्हील लीफ की प्रीमियम लेकिन व्यावहारिक पहचान को और मजबूत करते हैं। निसानकनेक्ट सर्विसेज ऐप चार्जिंग स्थिति, रूट प्लानिंग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आवश्यक कार्यों तक रिमोट एक्सेस प्रदान करता है। बोस पर्सनल प्लस ऑडियो और ओवर-द-एयर अपडेट जैसी प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।
30 मिनट में 417Km की रेंज
लीफ दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं और 150 kW तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे सिर्फ 30 मिनट में 417 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। हाईवे पर यह 130 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से 330 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती है। इसमें इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स-बेस्ड रूट प्लानर के साथ जोड़ा गया इंटेलिजेंट बैटरी थर्मल मैनेजमेंट ठंड के मौसम में भी कुशल ऊर्जा उपयोग और अनुकूलित चार्जिंग सुनिश्चित करता है।
व्हीकल-टू-लोड फीचर मिलेगा
ड्राइविंग के अलावा, लीफ की व्हीकल-टू-लोड (V2L) कैपेसिटी आउटडोर एडवेंचर के दौरान ग्रिल या लाइट जैसे डिवाइस को पावर दे सकती है। फ्यूचर के लिए तैयार व्हीकल-टू-ग्रिड (V2G) सपोर्ट के साथ, कार एक दिन ग्रिड में बिजली वापस भेज सकती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को ऊर्जा लागत कम करने और स्थिरता का समर्थन करने में मदद मिलेगी।
3D अराउंड व्यू मॉनिटर दिया
निसान के CMF-EV मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार नई लीफ में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बेहतरीन कम्फर्ट का संयोजन किया गया है। ड्राइवर-सेंट्रिक टेक्नोलॉजी में नेवी-लिंक के साथ प्रोपायलट असिस्ट, एक 3D अराउंड व्यू मॉनिटर और सहज वन-पैडल ड्राइविंग के लिए इंटेलिडेंट रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल हैं। गूगल बिल्ट-इन डुअल 14.3-इंच डिस्प्ले के माध्यम से नेविगेशन, मीडिया और व्हीकल कंट्रोल हैंड्स फ्री एक्सेस मिलता है।
(मंजू कुमारी)
