2026 Mahindra Bolero: टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई ये SUV, नए मॉडल में डिजाइन हो जाएगा चेंज

टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई ये SUV, नए मॉडल में डिजाइन हो जाएगा चेंज
X
महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

2026 Mahindra Bolero Spied For The First Time: महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस कार को मोटोवैगन की स्पाई तस्वीरों में एक भारी कवर वाले टेस्ट म्यूल के साथ देखा गया है। ये डिजाइन, अनुपात और आधार में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत देता है। नई बोलेरो महिंद्रा के अपकमिंग न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (NFA) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहले मॉडलों में से एक होने की उम्मीद है, जो भविष्य में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक SUV की एक वाइड रेंज का आधार बनेगा।

बॉक्सी लुक को बरकरार रखा जाएगा

कपड़े से ढंकी होने के चलते इसके एक्सटीरियर डिजाइन की डिटेल खुलकर सामने नहीं आ पाई। हालांकि, यह साफ है कि न्यू जेन की बोलेरो अपने सीधे, बॉक्सी रुख को बरकरार रखेगी। कम्प्लीट प्रोफाइल अधिक मजबूत और चौकोर दिखती है, जिसमें बोल्ड अनुपात है। स्पाई छवियों में सामने की तरफ गोलाकार LED हेडलैम्प और पीछे की तरफ होरिजोंटल टेल-लैंप वर्टिकली रूप से स्थित हैं। रियर टेलगेट डिजाइन सीधा है और इसमें एक सपाट सतह है।

नए डिजाइन वाले ORVM मिलेंगे

लग रहा है कि नई जनरेशन की बोलेरो बड़े एलॉय व्हील और नए डिजाइन वाले ORVM के साथ आएगी। डोर और फेंडर में ज्यादा उभरे हुए क्रीज और पैनल हैं, जो ज्यादा आधुनिक लेकिन मजबूत सौंदर्य की ओर इशारा करते हैं। रियर विंडशील्ड पर F4 स्टिकर से पता चलता है कि यह शुरुआती चरण का प्रोटोटाइप है। ध्यान देने वाली एक और दिलचस्प बात फ्लश टाइप डोर हैंडल हैं, जो दर्शाता है कि यह एक प्रीमियम मॉडल होगा, जो आने वाली टाटा सिएरा को टक्कर दे सकता है। इसमें LED हेडलाइट और टेल लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS फीचर्स भी हो सकते हैं।

महिंद्रा के NFA प्लेटफॉर्म पर तैयार

इस अपकमिंग बोलेरो में महिंद्रा NFA (न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) की शुरुआत होने की संभावना है। ये एक मोनोकोक, मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म है, जो ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करता है। यह प्लेटफॉर्म महिंद्रा को ग्लोबल और भारतीय बाजारों के लिए भविष्य के व्हीकल तैयार करने में मदद करेगा। इस प्लेटफॉर्म पर आधारित SUV का प्रोडक्शन महिंद्रा की नई चाकन फैसिलिटी में किया जाएगा, जिसकी शुरुआती चरण में क्षमता 1.2 लाख यूनिट तक होगी। पहले की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा 15 अगस्त 2025 को कॉन्सेप्ट फॉर्म में इस नए प्लेटफॉर्म का अनावरण करेगी।

मौजूदा वर्जन से ऊपर होगा मॉडल

फीचर्स के मामले में नई जनरेशन की बोलेरो में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आधुनिक इंफोटेनमेंट, पावर विंडो और अपडेटेड इंटीरियर और सेफ्टी के लिए ABS, एयरबैग और बेहतर क्रैश रेटिंग की उम्मीद है। मौजूदा जनरेशन की बोलेरो की सेल्स अच्छी संख्या में जारी है। खासकर टियर 2 और ग्रामीण बाजारों में। महिंद्रा नई पीढ़ी की बोलेरो को मौजूदा वर्जन से थोड़ा ऊपर रखेगी, जिसे अभी भी अधिक किफायती विकल्प के रूप में बेचा जा सकता है। नई बोलेरो का लॉन्च प्लेटफॉर्म के अनावरण और शुरुआती परीक्षण चरण के बाद 2026 में होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story