Kawasaki Bike: कावासाकी जल्द ही बाजार में उतारेगी नेक्स्ट जनरेशन स्पोर्ट बाइक Z1100, जानें डिटेल

कावासाकी जल्द ही बाजार में उतारेगी नेक्स्ट जनरेशन स्पोर्ट बाइक Z1100, जानें डिटेल
X
Kawasaki Bike: कावासाकी Z1100 के नवंबर 2025 में इटली के EICMA शो में डेब्यू करने की संभावना है, जिसके बाद यह भारत सहित अन्य बाज़ारों में लॉन्च की जा सकती है।

Kawasaki Bike: कावासाकी जल्द ही Z1000 को रिप्लेस करने वाली अपनी नेक्स्ट जनरेशन नेकेड स्पोर्ट बाइक Z1100 पर काम कर रही है, जो 2026 में ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। यह बाइक ब्रांड की पॉपुलर Z900 से ऊपर सेगमेंट में प्लेस की जाएगी और भारत में इसे Z900 की सफलता को आगे बढ़ाने वाले प्रीमियम विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

Z1100 में 1,099cc का इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो पहले से लॉन्च हो चुकी Versys 1100 और Ninja 1100 SX में भी इस्तेमाल हो रहा है। यह इंजन 134 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है। बाइक की टॉप स्पीड 247 किमी/घंटा तक होगी। Z1100 को फेयरिंग-लेस नेकेड डिजाइन में पेश किया जाएगा और इसका कर्ब वेट लगभग 220 किलोग्राम होगा — जो Ninja SX से 18 किलो हल्की होगी।

डिज़ाइन और डायमेंशन्स

हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन यूरोपीय अप्रूवल दस्तावेज़ों के अनुसार इसका व्हीलबेस 1440 मिमी होगा, जो Ninja 1100 SX जितना ही है। हल्के फ्रेम और अग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ यह बाइक एक स्ट्रीट-फोकस्ड मशीन के रूप में पेश की जाएगी।

लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत

Z1100 के नवंबर 2025 में इटली के EICMA शो में डेब्यू करने की संभावना है, जिसके बाद यह भारत सहित अन्य बाज़ारों में लॉन्च की जा सकती है। भारत में Ninja 1100 SX की कीमत ₹13.49 लाख और Versys 1100 की ₹12.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। अगर कावासाकी Z1100 की कीमत इनसे थोड़ी कम रखी जाती है, तो यह भारत में Z900 की तरह ही बड़ी हिट साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story