Triumph Bike: 1200cc के दमदार इंजन के साथ ये नई मोटरसाइकिल लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स बढ़ाकर इतनी कर दी कीमत

1200cc के दमदार इंजन के साथ ये नई मोटरसाइकिल लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स बढ़ाकर इतनी कर दी कीमत
X
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS की कीमत की घोषणा कर दी है। इस दमदार मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत अब 20.39 लाख रुपए है।

2025 Triumph Speed Triple 1200 RS Launched in India: ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में ऑफिशियली 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS की कीमत की घोषणा कर दी है। इस दमदार मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत अब 20.39 लाख रुपए है। अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 2.44 लाख रुपए ज्यादा है। मॉडल ईयर अपडेट के साथ, फ्लैगशिप सुपरनेकेड को 2025 के लिए कुछ जरूरी मैकेनिकल अपडेट भी देखने को मिलते हैं। सबसे महत्वपूर्ण अपडेट Ohlins EC 3.0 इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल सस्पेंशन की शुरूआत है।

1160cc का दमदार इंजन मिलेगा

2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में वही 1160cc, इनलाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 183bhp का पावर और 128Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये पुराने मॉडल की तुलना में 3bhp का पावर और 3Nm का टॉर्क ज्यादा देता है। आउटपुट में यह उछाल एक फ्रीर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट सिस्टम की बदौलत आता है। कुल मिलाकर ये भारत में मिलने वाली एंट्री लेवल कारों से भी ज्यादा दमदार इंजन से लैस है।

सुपरकोर्सा V3 टायर से लैस

इस मोटरसाइलिल में मिलने वाला सबसे महत्वपूर्ण अपडेट Ohlins EC 3.0 इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल सस्पेंशन की शुरूआत है। यह सेटअप सवारों के लिए बेहतर कंट्रोल प्रदान करेगा और उन्हें सड़क की स्थितियों के अनुरूप सस्पेंशन विशेषताओं को बदलने में मदद करेगा। नई स्पीड ट्रिपल अब पिरेली सुपरकोर्सा V3 टायर पर चलती है, जो आगे की तरफ 120/70-ZR17 और पीछे की तरफ 190/55-ZR17 के डायमेंशन में आते हैं।

मल्टी कलर्स ऑप्शन मिलेंगे

2025 के लिए, ट्रायम्फ ने 1200 RS को एक मानक स्टीयरिंग डैम्पर और हल्के व्हील से भी सजाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को भी अपग्रेड किया गया है। विशेष रूप से व्हीली कंट्रोल सिस्टम अब ट्रैक्शन कंट्रोल से इंडीपेंडेट रूप से समायोज्य है। महंगी होने के बाद भी यह भारत में सबसे सस्ती यूरोपीय सुपरनेक है। 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS तीन कलर्स जेट ब्लैक, ग्रेनाइट/डियाब्लो रेड और ग्रेनाइट/ट्रायम्फ परफॉरमेंस येलो में आती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story