New Scoote: भारत में साल 2025 में लॉन्च होंगे टॉप 5 स्कूटर, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से मॉडल?

New Scooter: भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्कूटर सेगमेंट की भी जबरदस्त डिमांड है। हर महीने लाखों यूनिट्स की बिक्री होती है, जिससे कई निर्माता नए स्कूटर्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले महीनों में कौन-कौन से नए स्कूटर किस तकनीक के साथ पेश किए जाएंगे, आइए जानते हैं।
1) Suzuki E Access जल्द होगा लॉन्च
सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki E Access को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर फिक्स्ड बैटरी के साथ आएगा और एक बार चार्ज करने पर लगभग 95 किलोमीटर की रेंज देगा।
2) हीरो का Vida VX2 जुलाई में आएगा
हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को 1 जुलाई 2025 को बाजार में उतारा जाने की संभावना है। इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, कंपनी द्वारा इसके डिजाइन से जुड़े टीजर सोशल मीडिया पर जारी हो रहे हैं।
3) TVS ला सकती है 150cc स्कूटर
इलेक्ट्रिक के साथ-साथ कई निर्माता ICE (इंटरनल कॉम्बस्टन इंजन) सेगमेंट में भी नए उत्पाद पेश कर रहे हैं। टीवीएस भी 150cc सेगमेंट में नया स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जो TVS N Torq सीरीज का हिस्सा हो सकता है।
4) Honda Activa फेसलिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा जल्द ही लोकप्रिय Activa स्कूटर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस नए वर्जन में डिजाइन में मामूली बदलाव और नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं, जबकि इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
5) New Bajaj Chetak लॉन्च होगा
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें अंडर-सीट स्टोरेज को बढ़ाया जाएगा और दो राइडिंग मोड्स जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस तरह, भारतीय स्कूटर बाजार में आने वाले समय में कई नए और अपडेटेड मॉडल्स की बहार देखने को मिलेगी।
(मंजू कुमारी)
