Suzuki Bike: नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई V-Strom 800DE मोटरसाइकिल, जानें क्य है खास?

Suzuki Bike: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2025 मॉडल की नई V-Strom 800DE भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक अब OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप तैयार की गई है और इसे नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है, जो इसकी पावर, बहुआयामी क्षमता और एडवेंचर स्पिरिट को बयां करता है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10.25 लाख रुपए के आसपास रखी गई है। यह बाइक रोजाना की सवारी से लेकर चुनौतीपूर्ण रास्तों तक दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार की गई है।
V-Strom 800DE में क्या है नया?
नई सुजुकी V-Strom 800DE में अब पर्ल टेक व्हाइट कलर ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसमें ब्लू स्पोक रिम्स हैं। इसके अलावा, पहले से उपलब्ध दो कलर वेरिएंट—चैंपियन येलो No.2 (ब्लैक पैनल्स और ब्लू रिम्स के साथ) और ग्लास स्पार्कल ब्लैक (ग्रे और रेड ग्राफिक्स के साथ ब्लैक रिम्स)—भी मौजूद हैं। ये नए रंग इसे और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हैं।
इंजन और पावर
2025 V-Strom 800DE में 776cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 8,500 RPM पर 83.1 बीएचपी पावर और 6,800 RPM पर 78 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसका 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट राइड को स्मूद बनाता है और V-ट्विन जैसी खास आवाज देता है। यह इंजन लो एंड पर नियंत्रण और हाई RPM पर जबरदस्त प्रदर्शन का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है।
V-Strom 800DE के फीचर्स
बाइक में सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.), तीन राइडिंग मोड्स वाले सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS), और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिसमें ऑफ-रोड के लिए खास ग्रेवल मोड भी शामिल है। बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के साथ क्लच के बिना गियर शिफ्ट संभव है। इसके अलावा, टू-मोड ABS, फुल-LED लाइटिंग, 5-इंच TFT LCD डिस्प्ले, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और वैकल्पिक टूरिंग पैनियर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
ब्रेकिंग, सस्पेंशन और हार्डवेयर
स्टील फ्रेम बाइक को स्टेबिलिटी प्रदान करता है। 1,570 mm का व्हीलबेस, 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 855 mm सीट हाइट इसे ऑफ-रोड के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसमें शोवा इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन लगा है, दोनों में 220 mm का ट्रैवल मिलता है। 21-इंच अल्युमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स और डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूअर एडवेंचर टायर्स खराब सड़कों पर बेहतर ग्रिप देते हैं। 20 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त है।
इस नई V-Strom 800DE के साथ Suzuki ने एडवेंचर बाइक सेगमेंट में दमदार वापसी की है, जो स्टाइल, पावर और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है।
(मंजू कुमारी)