Hyundai Verna SX+: कंपनी ने कार की लाइनअप में नया वैरिएंट जोड़ा, इसमें 10.25-इंच स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीट मिलेंगी

कंपनी ने कार की लाइनअप में नया वैरिएंट जोड़ा, इसमें 10.25-इंच स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीट मिलेंगी
X
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी वरना सेडान का एक नया SX+ वैरिएंट लॉन्च किया है।

2025 Hyundai Verna SX Plus Launched: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी वरना सेडान का एक नया SX+ वैरिएंट लॉन्च किया है। वरना का SX+ वैरिएंट केवल 1.5-लीटर MPi इंजन के साथ पेश गया है, जो 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और iVT के साथ उपलब्ध होगा। इस वैरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इन-केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं। यह कार भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया और होंडा अमेज और सिटी से मुकाबला करती है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

बोस का 8 स्पीकर सिस्टम दिया

हुंडई की इस लग्जरी सेडान में इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर की जानकारी के लिए एक बड़ी पैनोरमिक डिस्प्ले, 12 लेंग्वेज के लिए सपोर्ट वाली 10.25-इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन और TFT MID के साथ डिजिटल क्लस्टर मिलता है। डैशबोर्ड के लिए टर्बो वैरिएंट में रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक और नॉन-टर्बो मॉडल के लिए ब्लैक और बेज ऑप्शन दिया है। हुंडई वरना SX+ में बोस 8 स्पीकर सिस्टम, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, LED हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं।

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस

वरना के इस वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 157bhp का पावर और 253Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और iVT गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS लेवल-2 फीचर भी हैं, जिसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट और सेफ एग्जिट वार्निंग जैसी सुविधा है। कंपनी ने इस नए SX+ मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.79 लाख रुपए और iVT वाले वैरिएंट की 15.04 लाख रुपए रखी है।

ग्राहकों को बड़े ग्रुप के लिए तैयार

नई वरना SX+ ट्रिम और वायर्ड टू वायरलेस एडॉप्टर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के होलटाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा कि वरना की रेंज में नया SX+ वैरिएंट शामिल करने के बाद और वायरलेस एडॉप्टर द्वारा इन-कार टेक्नोलॉजी की पहुंच को बेहतर बनाने के साथ, हुंडई को उम्मीद है कि वरना ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story