AUSTRALIAN OPEN: फेडरर और नडाल ने की थमाकेदार वापसी, पहुंचे दूसरे दौर में

AUSTRALIAN OPEN: फेडरर और नडाल ने की थमाकेदार वापसी, पहुंचे दूसरे दौर में
X
रोजर फेडरर और नडाल ने चोट के बाद की जोरदार वापसी।
मेलबर्न. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर तथा चोट से उबरकर वापसी करने वाले राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को यहां आसान जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में पांचवां खिताब जीतने की कवायद में लगे फेडरर ने चीनी ताइपै के लु येन शुन को 6-4, 6-2, 7-5 से हराया।
फेडरर ने रोड लेवर एरेना में खेले गए मैच में शुरू से आक्रामक अंदाज अपनाया और जब तक येन शुन संभल पाते वह दो सेट जीत चुके थे। ताइवान के खिलाड़ी ने तीसरे सेट में उन्हें कुछ चुनौती दी लेकिन फेडरर को इससे पार पाने में कोई परेशानी नहीं हुई। फेडरर का अगला मुकाबला इटली के सिमोन बोलेली से होगा। पिछले साल के उप विजेता नडाल ने रूस के अनुभवी खिलाड़ी मिखाइल यूज्नी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
चौदह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने पिछले साल विंबडलन के बाद केवल सात मैच खेले थे तथा वह पीठ दर्द और कलाई की चोट के कारण इसके बाद अधिकतर समय बाहर रहे। मैच फिटनेस की कमी के कारण उन्हें इस साल के शुरू में कतर ओपन के पहले दौर में जर्मन क्वालीफायर माइकल बेरर से हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने यूज्नी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। इस तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अपनी सर्विस केवल एक बार गंवाई और इस बीच छह बार ब्रेक प्वाइंट लिए। उनका सामना अब अमेरिकी क्वालीफायर टिम स्माइसजेक से होगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसेक हाथों हार का सामना करना पड़ा भारतीय खिलाड़ी भांवरी को -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story