ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हुई भारतीय खिलाड़ियों की छुट्टी, बोपन्ना,पेस के साथ सानिया बाहर

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हुई भारतीय खिलाड़ियों की छुट्टी, बोपन्ना,पेस के साथ सानिया बाहर
X
भारतीय खिलाड़ी, बोपन्ना,पेस के साथ सानिया की भी हूई छुट्टी
मेलबर्न : भारत टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गयी है। जबकि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को भी हार का सामना करना पड़ा। अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ युगल रैकिंग को प्राप्त करते हुए पांचवी पायदान पर पहुंच भारतीय खिलाड़ी सानिया की जोड़ी को को कनाडा की गैब्रिएला डेब्रोवस्की और पोलैंड की एलिस्जा रोसोलस्का की गैर वरीय जोड़ी ने 7 - 6, 6 - 4 से मात दी।
मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी मैच पर अपनी पकड़ बनाने में सफल नहीं हो सके। मैच के पहले सेट में कड़ा संघर्ष करते हुए सानिया और सियेह टाइब्रेकर में हारे। लेकिन दूसरे सेट में उनके अनुभवहीन प्रतिद्वंद्वियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और आसानी से जीत दर्ज की। तो वही मिश्रित युगल में सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तिमिया बाबोस और एरिच बुतोरेच को 6-1, 4-6, 10 -3 से मात दी।
भारतीय खिलाड़ी बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर को फेलिसियानो लोपेज और मैक्स मिरनी ने 7-5, 6-3 से हराया । तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पेस और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोड़ीदार रावेन क्लासेन को सिमोन बोलेली और फेबियो फोगनिनि ने 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी। भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और आस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर कल खेल गए मैच के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे। मिश्रित युगल में भूपति आस्ट्रेलिया की जरमिला जी और बोपन्ना चेक गणराज्य की बी जालावोवा एस के साथ खेलेंगे जबकि पेस की जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story