बेल पर भारी पड़ा स्मिथ का प्रहार, ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया फाइनल में

X
By - haribhoomi.com |23 Jan 2015 6:30 PM
आस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में सात विकेट पर 304 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा।
होबार्ट. ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कठिन परिस्थितियों में नाबाद 102 रन की कप्तानी पारी खेलकर शुक्रवार को यहां इयान बेल की आतिशी शतकीय प्रयास पर पानी फेरा जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर तीन विकेट से जीत दर्ज करके त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने के साथ भारत को भी ‘लाइफलाइन’ दी।
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित करने वाले स्मिथ पहली बार वनडे में आस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने फिर से दिखाया कि इस जिम्मेदारी में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
एबी डिविलियर्स के तूफान में उडी विडीज टीम, एंडरसन और जयसूर्या के रिकॉर्ड ध्वस्त
उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया। इससे आस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में सात विकेट पर 304 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा। स्मिथ की इस शतकीय प्रयास से बेल की 141 रन की जानदार पारी भी बेकार चली गयी। बेल ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले इंग्लैंड केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बेल के अलावा जो रूट ही उल्लेखनीय योगदान दे पाये। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 303 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बल मिला है, लेकिन इसके लिये उसे अपने अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। आस्ट्रेलिया अब तीन मैच में 13 अंक लेकर खिताबी मुकाबले में पहुंच चुका है जबकि इंग्लैंड के तीन मैच में पांच अंक हैं। भारत ने अभी तक दोनों मैच गंवाये हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, स्मिथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS