जंगलराज: फतेहपुर की बीजेपी सांसद पर हमला, झांसी में दलित युवक को लगाई आग

जंगलराज: फतेहपुर की बीजेपी सांसद पर हमला, झांसी में दलित युवक को लगाई आग
X
सांसद की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर हमले की है। शनिवार की रात भानु पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ बीजेपी सांसद पर हमला कर दिया। हमलावर भानु पटेल ने तमंचे से फायरिंग भी की, जिसमें उनका एक अंगरक्षक घायल हो गया। हालांकि हमले में सांसद बाल-बाल बच गयीं।
पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि सिविल लाइन स्थित आवास विकास कॉलोनी के एक घर में मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सांसद साध्वी निरंजन आयीं थीं। कार्यक्रम से वापस लौटते समय ही भानू पटेल नामक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ अचानक हमला कर दिया और फायरिंग की। उन्होंने बताया कि इस हमले में साध्वी निरंजन तो बाल बाल बच गयीं, पर उनके गनर राहुल तिवारी को चोटें आयी हैं।
पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि इस संबंध में सांसद की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले बीजेपी में ही था। इस बीच, बीजेपी सांसद पर हमले के आरोप में गिरफ्तार भानु पटेल ने कोतवाली थाने पर जवाबी प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने सांसद के साथ रहे हमीरपुर नगरपालिका अध्यक्ष तथा बीजेपी नेता कुलदीप निषाद सहित पांच लोगों के विरुद्ध रायफल से फायर करने, लूटपाट और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि भानु पटेल के साथ मारपीट की गयी है और गंभीर रुप से चोटिल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बीजेपी सांसद के सरकारी गनर तिवारी और उनके साथ रहे डॉ. बदन सिंह और कुलदीप निषाद को आयी चोटों की भी डाक्टरी जांच करवाई है। सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी, जबकि बीजेपी के जिला महामंत्री प्रमोद द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने हमलावर की तरफ से बीजेपी सांसद के समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,मजदूरी से मना करने पर दलित युवक को लगाई आग-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story