एटीएम हो या नेटबैंकिंग, कैसे बचाएं हैकरों से अपनी मेहनत की कमाई

X
By - haribhoomi.com |22 Nov 2014 12:00 AM IST
आपके अकाउंट का हैक करने के लिए न जाने कितने हैकर और ठग लगे हुए हैं यह तो आपको भी नहीं पता।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोएडा. इन दिनों बैंकों में भी रखा आपका रुपया भी सुरक्षित नहीं रह गया है। एटीएम का उपयोग करते, इंटरनेट का उपयोग करते या मोबाइल पर आपसे बात करके कोई हैकर या ठग आपके सालों की मेहनत की कमाई पल भर में आपके पास से उड़ा ले जाएगा। आपके अकाउंट का हैक करने के लिए न जाने कितने हैकर और ठग लगे हुए हैं यह तो आपको भी नहीं पता। अक्सर ठगे जाने के बाद ही लोग इनसे बचने के उपाय ढूंढते हैं।
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल का कहना है: साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल शशांक सिंह ने बताया कि अक्सर हैकर एटीएम की स्क्रीन को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में एटीएम का उपयोग करते ही आपको लगता है कि सिस्टम हैंग हो गया। इस दौरान आप कैंसल का बटन दबाते हैं। जबकि कैंसल का बटन एंटर में तब्दील कर दिया जाता है। ऐसे में प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है और एटीएम से कुछ दूरी पर बैठा हैकर लैपटॉप के जरिए वेबसाइट से खरीददारी करता है या कुछ देर बाद आकर प्रोसेस किया रुपया निकाल लेता है।
बैंक के कर्मी बन बदल जाते हैं एटीएम सेटिंग: साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल ने बताया कि अक्सर एटीएम की सेटिंग बैंक कर्मी बनकर आते हैं और गार्ड को बेवकूफ बनाकर उसकी सेटिंग बदल देते हैं।
बैंक का डाटा कर लेते हैं चोरीः बैंक में आकर लैपटॉप का उपयोग करना वैसे तो मना है। लेकिन कहीं लापरवाही का फायदा उठाकर कई हैकर बैंक में जाकर अपने लैपटॉप से उसके लोकल एरिया नेटवर्क का पासवर्ड तोड़कर घुस जाते हैं और डाटा उड़ा लेते हैं।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, बचने के तरीके -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS