HITECH फीचर्स वाला बजट टैब है ASUS MEMO PAD 8, जानिए क्या है खासियत

HITECH फीचर्स वाला बजट टैब है ASUS MEMO PAD 8, जानिए क्या है खासियत
X
कम कीमत में अगर बड़े ब्रॉड्स को टक्कर देने वाला टैब चाहते हैं तो आसुस के मीमोपैड 8 टए581उछ के बारे में सोच सकते हैं।
विज्ञापन

कम कीमत में अगर बड़े ब्रॉड्स को टक्कर देने वाला टैब चाहते हैं तो आसुस के मीमोपैड 8 ME581CL के बारे में सोच सकते हैं। यह डिवाइस आपको निराश नहीं करेगी।

बिल्ड और डिजाइन : टैब की ग्लॉसी बैक और गोल किनारों से इसका लुक काफी स्लीक और एलिगेंट लगता है। बेजल्स काफी पतले हैं जिससे अच्छा खासा डिस्प्ले एरिया मिल जाता है। यह एपल के आईपैड मिनी 3 को मोटाई और वजन में मात देता है। यह पकड़ने में काफी कम्फर्टेबल लगता है और हाथ से स्लिप नहीं होता। इसके बैक पर हल्का-सा उठाव है जिससे इस पर अच्छी ग्रिप बनती है। बैक पर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जिनका साउंड आउटपुट अच्छा है। यह ऊपर और नीचे की तरफ दिए गए हैं। लैंडस्केप मोड में विडियो देखने में इसके कारण दिक्कत आ सकती है। विडियो देखते वक्त आपके हाथों से इनके ब्लॉक होने की संभावना बढ़ जाती है।
डिस्प्ले : मीमोपैड 8 में 8 इंची फुल HD (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इस पर एक एंटी-फिंगरप्रिंट ट्रीटमेंट की लेयर भी है, लेकिन फिंगर प्रिंट्स और स्मज ठहर जाते हैं। इस पर आर्टिकल पढ़ने और विडियो देखने में इसके ब्राइट कलर्स के कारण मजा आता है।
Celkon ने ल़ॉन्च किया Campus Q405, 3G में सबसे सस्ता मोबाइल
सॉफ्टवेयर : इसमें आसुस का अपना जेन यूजरइंटरफेस है जो कि एॅड्रॉयड किटकैट 4.4 पर बेस्ड है। इस टैब में ड्यूल ऐप मल्टी टास्किंग सपोर्ट भी दिया गया है। यानी आप एक साथ एक स्क्रीन पर दो एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह दो एप्स सिर्फ आसुस या गूगल के ही हों तो। दूसरे एप्स को यह फंक्शनैलिटी सपोर्र्ट नहीं करती।
परफॉर्मेंस :
विज्ञापन
इस टैब में इंटेल एटम 64 बिट इंटेल एटम Z3560 मूरफील्ड 64 बिट क्वाडकोर 1.83 GHz प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। एपल आईपैड के अलावा यह टैब और चुनिंदा दूसरे टैब्स 64 बिट प्रोसेसर पर काम करते हैं। प्रोसेसिंग स्मूद है। एप्स स्विच करने और हेवी गेम्स खेलने में न तो कोई रुकावट आती है न फ्रेम ड्रॉप होता है। इंटरनेट ब्राउजिंग में भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। शहर में 4G न होने के कारण इसकी LTE कनेक्टिविटी चेक नहीं की जा सकी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य फीचर के बारे में -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन