किसी भी काम को करने से पहले लगता है डर, तो जरूर पढ़ें

किसी भी काम को करने से पहले लगता है डर, तो जरूर पढ़ें
X
किसी भी कार्य को करते समय जब आत्मविश्वास हिलने लगे तो ये पढ़ें।
विज्ञापन

एक संत ने अपने शिष्यों से कहा कि जब भी कोई काम करो तो पूरी निष्ठा और लगन के साथ करो। आसपास की परिस्थितियों से न तो भयभीत हो और न ही उस पर ध्यान दो।

ये भी पढ़ें- इसे पढ़ने के बाद लौट आता है खोया हुआ आत्मविश्वास

तभी उस काम को पूरी निष्ठा और लगन से कर सकेंगे। तब शिष्यों ने कहा ऐसा कैसे हो सकता है कि कहीं ध्यान ही न जाए। तो वे उन्हें अपने साथ लेकर घूमने निकले।

एक गली में एक लड़का कचरा उठा रहा था। वहां के दो-चार कुत्ते उस पर भौंक रहे थे। वे शिष्यों के साथ वहीं खड़े हो गए। इसके बाद वह लड़का वहां से दूसरी गली में गया।

गुरुजी भी शिष्यों के साथ उसके पीछे-पीछे चल दिए। दूसरी गली के कुत्ते भी उसे देखकर भौंकने लगे मगर वह अपने काम में लगा रहा। गुरुजी ने शिष्यों से पूछा- कुछ समझ में आया।

ये भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की तरह आप भी पा सकते हैं अपने डर पर काबू

शिष्यों ने कहा- नहीं। तब वे बोले तुम लोगों ने गौर किया कि भौंकते हुए कुत्तों को देखकर भी उस लड़के को न कोई डर था और न ही कुत्तों पर कोई ध्यान और न ही वह विचलित हुआ।

वह कचरा उठाने का अपना काम करता रहा। यही सोच सबको अपने जीवन में अपनानी चाहिए, कि जब काम कर रहे हैं तो सिर्फ काम कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन