Vastu Tips for Shop: दुकान पर बढ़ जायेगी ग्राहकों की संख्या, खूब होगी कमाई; अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Dukan Ki Tarakki Ka Vastu Upay
X
दुकान की पूर्व दिशा में सात घोड़ों वाला सूर्य का चित्र लगाना भी शुभ माना गया है।
नया व्यवसाय या फिर नई दुकान की शुरुआत कर चुके है। काफी पैसा लगाने और कई प्रयासों के बावजूद ग्राहक उतने नहीं आ पा रहे हैं, जितने व्यवसाय को सुचारु रूप से संचालित करने के ल

Vastu Tips for Shop : नया व्यवसाय या फिर नई दुकान की शुरुआत कर चुके है। काफी पैसा लगाने और कई प्रयासों के बावजूद ग्राहक उतने नहीं आ पा रहे हैं, जितने व्यवसाय को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक है। ऐसी स्थिति में आपको वास्तु शास्त्र की मदद लेनी चाहिए। जी हां, वास्तु शास्त्र जिसमें कई ऐसे नियम बताये गए है, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी दुकान में ग्राहकी बढ़ा सकते है। चलिए जानते है दुकान अच्छी चलाने के लिए वास्तु उपाय-

दुकान में बरकत का वास्तु उपाय
(Dukan Ki Tarakki Ka Vastu Upay)

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान में बरकत के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 11 गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लगाएं। यह उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना गया है, इसलिए यह उपाय भी इसी दिन करें। ऐसा करने से दुकान पर मां का आशीर्वाद बना रहेगा।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान की उत्तर दिशा में थोड़ा-सा पारा की कांच की शीशी में रखें। इसे शुभ माना गया है। यह उपाय करने से व्यापार में तरक्की होने लगती है। साथ ही ग्राहकों की संख्या भी चमत्कारी तरह से बढ़ने लगती है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, लगातार 11 दिन एक कमल का फूल रात्रि में पानी में भिगोकर रख दें। अब अगले दिन उस पानी को दुकान के ब्रह्मस्थान पर छिड़के। मान्यताओं के मुताबिक़, इस उपाय को करने से दुकान में दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की देखने को मिलती है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान पर शाम का दीपक संध्याकाल में अवश्य प्रज्ज्वलित करना चाहिए। इस उपाय से बिज़नेस अच्छा चलता रहता है।
  • दुकान की पूर्व दिशा में सात घोड़ों वाला सूर्य का चित्र लगाना भी शुभ माना गया है। इससे व्यापार में उन्नति बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story