Budh Gochar 2025: पापी ग्रह के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे ग्रहों के राजकुमार, पलटेगी 3 राशियों की किस्मत

Horoscope Budh Gochar in Ashwini Nakshatra 2025 : ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार बताया गया है। बुध - बुद्धि, व्यापार, तर्क व वाणी आदि के कारक ग्रह माने गए है। जब भी बुध राशि अथवा नक्षत्र परिवर्तन करते है, तो सभी 12 राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित होती है। पंचांग के अनुसार, 7 मई 2025, बुधवार को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर बुधदेव केतु के अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 15 मई को भरणी नक्षत्र में चले जाएंगे। सबसे पहले बुध का अश्निनी नक्षत्र में जाना राशिचक्र की 3 राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-
बुध गोचर 2025 का मेष राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Mesh Rashi)
मेष राशि के जातकों को बुध के अश्विनी नक्षत्र में आने का लाभ मिलेगा। इन जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ की स्थिति बनेगी। कारोबारी और नौकरी, दोनों तरह के जातक आर्थिक उन्नति पाने में सफल रहेंगे। लंबे समय से रुके हुए कार्य शीघ्रता के साथ पूरे होंगे। इसके अलावा करियर में बड़े बदलाव की संभावना है।
बुध गोचर 2025 का सिंह राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Singh Rashi)
बुध का केतु के नक्षत्र में गोचर सिंह राशि वालों के लिए सकारात्मक रहेगा। इन जातकों को आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। आमदनी के स्रोत बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार और भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ता बेहतर होगा। मन प्रसन्न रहेगा और सेहत तंदरुस्त बनेगी।
बुध गोचर 2025 का तुला राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Tula Rashi)
तुला राशि वालों को बुध नक्षत्र परिवर्तन से आर्थिक लाभ की पूरी प्रबल संभावना है। अविवाहित लोगों के लिए अच्छा समय आ रहा है। नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन जैसे लाभ मिलने की प्रबल संभावना रहेगी। पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल रहने वाले है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।