Budh Gochar: बुध का कर्क राशि में गोचर, मिथुन, कन्या, तुला और मीन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी

Budh Gochar: ग्रहों के राजकुमार बुध, रविवार 22 जून 2025 को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह गोचर समस्त राशियों के लिए विविध परिणाम लेकर आएगा, लेकिन विशेष रूप से मिथुन, कन्या, तुला और मीन राशि के जातकों को इसका सकारात्मक प्रभाव महसूस होगा।
मिथुन राशि
बुध के इस गोचर से मिथुन राशि वालों को वित्तीय क्षेत्र में मजबूती मिल सकती है। यह गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है, जो धन और वाणी से संबंधित होता है। पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है, वहीं जो लोग पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें मुनाफा हो सकता है। आपकी वाणी में इस समय मधुरता आएगी, जिससे सामाजिक दायरे में मान-सम्मान बढ़ेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह का गोचर ग्यारहवें भाव में हो रहा है, जिसे लाभ भाव कहा जाता है। इस अवधि में रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि जैसी खुशखबरी मिल सकती है। भाई-बहनों से आर्थिक या भावनात्मक सहयोग मिलने के भी संकेत हैं। निवेश या सेविंग्स की योजना बनाने के लिए यह समय उपयुक्त है।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह गोचर दशम भाव यानी कर्म क्षेत्र में हो रहा है। यह गोचर पेशेवर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का संकेत देता है। आपकी सोच और तर्कशक्ति इस समय प्रभावशाली रहेगी, जिससे आप वरिष्ठों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहेंगे। किसी पारिवारिक आयोजन में आपकी सक्रिय भागीदारी भी हो सकती है। संयुक्त परिवार में तालमेल बना रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के लिए यह गोचर पांचवें भाव में हो रहा है, जो प्रेम, शिक्षा और संतान से जुड़ा है। दांपत्य या प्रेम संबंधों में पहले से चला आ रहा तनाव कम होगा और आपसी समझ बेहतर बनेगी। विद्यार्थियों के लिए यह समय सफलता दिलाने वाला हो सकता है। कामकाजी जातकों को भी कार्यस्थल पर प्रशंसा और सहयोग प्राप्त होगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।