Aaj Ka Panchang 12 August 2025: यहां जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त, शुभ योग; नक्षत्र और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 12 August 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है, जो सुबह 8 बजकर 41 मिनट तक प्रभावी रहेगी। इसके पश्चात चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जाएगा, जिसे संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाएगा। इसी दिन कजरी तीज व्रत का भी आयोजन है, जो विशेष रूप से उत्तर भारत की महिलाओं के बीच अत्यंत श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है।
इस दिन कई ज्योतिषीय संयोग बन रहे हैं जो दिन को धार्मिक दृष्टि से और भी खास बना रहे हैं। सुकर्मा योग शाम 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा, जो शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना गया है। वहीं, सुबह 11:52 बजे तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा, इसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र लग जाएगा। चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा, जिससे दिन का प्रभाव मानसिक शांति और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है।
पंचांग के अनुसार, इस दिन पंचक और भद्रा का भी योग रहेगा, जिसके कारण कुछ कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। पंचक काल में विशेष रूप से विवाह, गृह प्रवेश, बिस्तर या लकड़ी संबंधी कार्यों को टालने की परंपरा रही है।
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 06:19 बजे
सूर्यास्त: शाम 07:08 बजे
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:18 बजे से 01:09 बजे तक (शुभ कार्यों के लिए उत्तम समय)
राहुकाल
दिल्ली 03:45 PM – 05:24 PM
मुंबई 03:56 PM – 05:32 PM
लखनऊ 03:29 PM – 05:08 PM
भोपाल 03:40 PM – 05:18 PM
धार्मिक महत्व और पर्व
कजरी तीज व्रत – विवाहित और अविवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला विशेष व्रत
संकष्टी चतुर्थी – गणेशजी की विशेष पूजा का दिन, संकट निवारण हेतु व्रत
पंचक एवं भद्रा – दिन में सावधानी से कर्म चुनने की आवश्यकता
नीम पूजा और सोलह श्रृंगार – कजरी तीज के अवसर पर विशेष परंपरा
इस दिन व्रत, पूजा और ज्योतिषीय उपायों के लिए समय और मुहूर्त को ध्यान में रखकर कार्य करें। किसी भी शुभ कार्य से पूर्व स्थानीय पंचांग या अनुभवी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।
अनिल कुमार
